Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के इस सितारे पर चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा- हर सीरीज में नहीं मिलेगी जगह!

टीम इंडिया के इस सितारे पर चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा- हर सीरीज में नहीं मिलेगी जगह!

टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एम एस के प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। प्रसाद इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि टीम को बहुत मैच खेलने होते हैं और इस लिहाज से हमें हर खिलाड़ी के बारे मे सोचना होता है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 07, 2018 16:02 IST
भारतीय खिलाड़ी- India TV Hindi
भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एम एस के प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। प्रसाद इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि टीम को बहुत मैच खेलने होते हैं और इस लिहाज से हमें हर खिलाड़ी के बारे मे सोचना होता है। प्रसाद ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह हमारे लिए टेस्ट में शानदार गेंदबाज बनकर उभरे हैं। हमें उनका खास ध्यान देना होगा। हमें उनपर ज्यादा मैचों का भार नहीं डालना चाहिए और हम यही सोच रहे हैं कि उन्हें बड़े देशों के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ही टीम में चुनें।'

प्रसाद ने आगे कहा, 'हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि बुमराह पर ज्यादा भार ना पड़े। अगर आप उनके ऐक्शन को देखें तो उससे उनके चोटिल होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हम यही सोच रहे हैं कि उन्हें सिर्फ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में ही खिलाया जाए।' इसके अलावा प्रसाद ने ये भी कहा कि भारत की बेंच स्ट्रेंथ बहुत मजबूत है और खिलाड़ियों की लाइन लगी पड़ी है।

प्रसाद ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी को टीम में चयन के लिए असमंजस की स्थिति में नहीं रहना चाहिए। हमारी कमिटी हर खिलाड़ी से बात करती है। मैंने हाल ही में मयंक अग्रवाल से बात की थी और मैंने उनसे कहा था कि उन्होंने घरेलू मैचों में गजब का खेल दिखाया और अब वो राष्ट्रीय टीम में चलन के लिए लाइन में हैं।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement