Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अंपायर में शुमार साइमन टॉफेल ने कोहली की तारीफ में कही ये बड़ी बात

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अंपायर में शुमार साइमन टॉफेल ने कोहली की तारीफ में कही ये बड़ी बात

आईसीसी द्वारा पांच बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने गए टॉफेल ने यह बात अपनी किताब 'फाइनडिंग द गैप' में लिखी है।

Reported by: IANS
Published : November 04, 2019 20:07 IST
Virat Kohli and Simon Taufel- India TV Hindi
Image Source : AP/GETTY IMAGES Virat Kohli and Simon Taufel

नई दिल्ली। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी जिस शैली में हैं, वह अच्छे हैं। आईसीसी द्वारा पांच बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने गए टॉफेल ने यह बात अपनी किताब 'फाइनडिंग द गैप' में लिखी है।

टॉफेल ने कहा, "कप्तानी से लेकर मैंने विराट कोहली को करीब दस साल से अधिक समय तक एलीट स्तर पर देखा है। वह कभी-कभी भावुक और एक जुझारू व्यक्ति लगते हैं, जो कभी-कभार भावनात्मक रूप से भी हो सकता है। विराट अब इस बात से ज्यादा परिचित हैं कि वह कौन हैं और यह शैली उनके खेल को कैसे प्रभावित कर सकता है।"

उन्होंने आगे लिखा, "कोहली अपनी खुद की शैली में सहज है और यह उन्हें एक अधिक प्रामाणिक कप्तान बनाता है क्योंकि वह खुद का सबसे अच्छा वर्जन हैं। अन्य जो आपके साथ खड़े हैं वे चाहते हैं कि आपकी कप्तान के रूप में आपकी शैली स्थिर और सुसंगत हो।"

टॉफेल का मानना है कि किसी के खेल या प्रदर्शन को परखने का सबसे अच्छा रूप वह खुद है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement