Friday, May 03, 2024
Advertisement

अजीत अगरकर की भारतीय टीम को सलाह, वनडे विश्व कप से पहले तय करें अपनी बल्लेबाजी का क्रम

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने भारतीय टीम को सलाह देते हुए कहा है की घरेलू सरजमीं पर साल 2023 में होने वाले विश्व कप पहले उन्हें अपनी मध्यक्रम को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 05, 2022 14:42 IST
Ajit agarkar, sports, Indian cricket team, ODI World cup, ODI World cup 2023, ODI World cup India, R- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IMAAGARKAR Ajit agarkar

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का कहना है कि भारतीय टीम को अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के साथ घरेलू सरजमीं पर 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव करने की जरूरत है। भारतीय टीम इस विश्व कप के लिए अपनी तैयारी नये कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में रविवार से शुरू करेगी। 

टीम को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज का सामना करना है। अगरकर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘‘ वह जो भी हो बल्लेबाज हो या जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करें, वहां स्थिति मजबूत करने की जरूरत है। अगर लोकेश राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना है तो यह अभी से ही होना चाहिये। मेरे विचार से अगर ऐसा है तो उन्हें अगले डेढ़ साल तक मध्यक्रम में ही खेलना चाहिये।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs WI, 1st ODI Match Preview: रोहित-द्रविड़ के साथ ‘नयी शुरूआत’ पर होगी वनडे में भारत की निगाहें

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास चौथे, पांचवें और छठे क्रम के बल्लेबाजों की जगह तय होनी चाहिये। इन क्रमों के बल्लेबाजों में मारक क्षमता होनी चाहिये। ’’ रोहित शर्मा के पूर्ण रूप से कप्तान बनने के बाद यह पहली सीरीज होगी। 

अगरकर ने कहा, ‘‘भारत को घर में हराना बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के नये सिरे से वापस आने के साथ, भारत जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement