Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

Ashes: स्टोक्स का बड़ा बयान, कहा- ऐसा नहीं किया तो हार जाएंगे सीरीज

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में संघर्ष कर रही है। शुरुआती दोनों मैच हारकर इंग्लैंड की टीम पर सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 24, 2021 17:22 IST
Ashes: स्टोक्स का बड़ा...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ashes: स्टोक्स का बड़ा बयान, कहा- ऐसा नहीं किया तो हार जाएंगे सीरीज

मेलबर्न| मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में संघर्ष कर रही है। शुरुआती दोनों मैच हारकर इंग्लैंड की टीम पर सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान आया है। स्टोक्स ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे एशेज टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो वे सीरीज हार जाएंगे। उन्होंने कहा कि एडिलेड में दूसरा टेस्ट 275 रन से हारने के बाद टीम में बातचीत हुई है। इंग्लैंड एशेज में 2-0 से पीछे है और एशेज जीतने के लिए मेलबर्न में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

स्टोक्स ने डेली मिरर में लिखा, "इस हफ्ते मेलबर्न में करो या मरो का मैच है। हमने अब तक इस दौरे पर अच्छा नहीं किया है और इसमें न मानने वाली कोई बात नहीं है। हमें इस टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो हम सीरीज गंवा देंगे।"

हरभजन सिंह ने किया संन्यास का ऐलान, 5 साल पहले खेला था भारत की ओर से आखिरी मैच

स्टोक्स ने कहा, "बहुत सारे खिलाड़ियों द्वारा बहुत सारी गलतियां की गई हैं और इसीलिए हमने अच्छा नहीं किया है, क्योंकि हमने बार-बार गलतियां दोहराई हैं। यही वजह है कि हमारी एडिलेड टेस्ट में भी हार हुई।"

उन्होंने कहा, "मैं उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना चाहता हूं जहां हम एक-दूसरे से बात कर सकें कि हम क्या सोचते हैं और क्या कर सकते हैं। टीम की हार में किसी एक खिलाड़ी की गलती नहीं है, बल्कि सामूहिक रूप से सबकी गलती है। इसलिए जब हम आपस में बात करेंगे तो टीम को आगे बढ़ने और जीतने में मदद मिलेगी।"

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement