Friday, April 19, 2024
Advertisement

चेतन शर्मा ने क्यों दिया इस्तीफा? जानिए इसका द्रविड़, रोहित और पांड्या से कनेक्शन

चेतन शर्मा ने आनन फानन में नेशनल चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किसी मांग के बिना शर्मा के त्याद पत्र देने के पीछे की वजहों का खुलासा किया है।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Updated on: February 17, 2023 18:12 IST
Chetan Sharma- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Chetan Sharma

चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के महज 48 घंटे के भीतर नेशनल चीफ सेलेक्टर के अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज से इस्तीफा  की कोई मांग तक नहीं की गई। इसके बावजूद शर्मा ने आनन फानन में मुख्य चयनकर्ता के पद से त्याद पत्र देकर स्टिंग ऑपरेशन के एक पूरे एपिसोड का खात्मा कर दिया। किसी भी जांच का इंतजार किए बिना शर्मा ने इस्तीफा देने में जितनी हड़बड़ी दिखाई वह किसी गहरी वजह वाली कहानी के संकेत देती है। आमतौर पर स्टिंग ऑपरेशन जैसी वजहों के चलते किसी तरह की जांच के बिना इस तरह के महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा देने का कोई और नजीर नहीं मिलता।

द्रविड़, रोहित और पंड्या का बिगड़ा मिजाज

बीसीसीआई के सूत्रों से मिल रही खबरों की मानें तो चेतन शर्मा के लिए मौजूदा हालात में अपने पद पर बने रहना असंभव हो चुका था। भारतीय बोर्ड के अनुसार टीम इंडिया के सदस्यों का चेतन शर्मा पर से भरोसा उठ चुका है। बीसीसीआई के एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘‘कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का उन पर से भरोसा पूरी तरह से उठ गया है। उनका चयन समिति की बैठक में उनके साथ बैठना संभव नहीं था क्योंकि उन्होंने अपना सम्मान खो दिया। उन्होंने अपने बड़बोलेपन का नुकसान उठाया।’’  

बिन मांगे ही शर्मा ने दिया इस्तीफा

Chetan Sharma

Image Source : TWITTER
Chetan Sharma

बता दें कि इस स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने कुछ गोपनीय सूचनाओं का खुलासा किया था। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘हां, चेतन ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है। स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति अस्थिर हो गई थी। उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया था।’’

चेतन शर्मा बंगाल और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए चयन समिति के अन्य सदस्यों के साथ कोलकाता में थे। वह वहां ईरानी कप के लिए टीम के चयन के सिलसिले में गए थे। लेकिन एक बार उनका त्यागपत्र स्वीकार किए जाने के बाद चेतन दिल्ली के लिए रवाना हो गए और उन्होंने हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से बात नहीं की।

स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा का बड़बोलापन

जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा को यह कहते हुए दिखाया गया है कि कई खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद थे। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया की टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज उमेश यादव और दीपक हुड्डा उनसे मिलने के लिए नियमित तौर पर उनके आवास पर आते हैं।

शिव सुंदर दास बन सकते हैं नए चीफ सेलेक्टर

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को चेतन की जगह अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। उन्होंने मौजूदा सेलेक्शन पैनल में शामिल सदस्यों में सबसे ज्यादा 23 टेस्ट मैच खेले हैं। स्टिंग ऑपरेशन खिलाड़ियों और मीडिया के बीच संबंधों के लिए भी बड़ा झटका है। बीसीसीआई भविष्य में मीडिया से बात करने के लिए खिलाड़ियों और अधिकारियों को मना कर सकता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement