Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में शानदार फॉर्म जारी, ससेक्स के लिए लगातार चौथे मैच में जड़ा शतक

चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में शानदार फॉर्म जारी, ससेक्स के लिए लगातार चौथे मैच में जड़ा शतक

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ससेक्स की ओर से लगातार चौथा शतक जड़ दिया।

Reported by: Bhasha
Updated : May 08, 2022 12:09 IST
चेतेश्वर पुजारा और...- India TV Hindi
Image Source : @CHETESHWAR1 चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ससेक्स की ओर से लगातार चौथा शतक जड़ दिया। पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 4 दिवसीय मैच में तीसरे दिन ये बड़ा कारनामा किया। इस शतक के दौरान पुजारा ने मिडिलसेक्स के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में शानदार छक्का भी जड़ा। 

तीसरे दिन स्टंप्स के समय पुजारा 149 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर खेल रहे थे। मौजूदा काउंटी सीजन में पुजारा लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। उन्होंने ससेक्स की ओर से अभी तक हर मैच में शतक लगाया है। पुजारा ससेक्स के लिए अभी तक 4 मैचों में 582 रन बना चुके हैं जिसमें दो दोहरे शतक और 2 शतक शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम से बाहर हुए पुजारा इस शानदार लय के कारण इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement