Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Deepti Sharma Mankading: दीप्ति ने मांकडिंग कर नहीं किया कुछ गलत, जानिए पहले कितनी बार हुआ है ऐसा

Deepti Sharma Mankading: महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 16 रनों से मात दी। इस मैच के आखिरी विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Updated on: September 25, 2022 0:12 IST
Deepti Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY Deepti Sharma

Highlights

  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती सीरीज
  • आखिरी विकेट को लेकर मचा बवाल
  • दीप्ती ने किया चार्ली को रन आउट

Deepti Sharma Mankading: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 16 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा-साफ किया। हालांकि इस मैच के आखिरी विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है। भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने अपनी गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर मांकडिंग के जरिए आउट कर दिया। इस बात से इंग्लैंड के फैंस और कुछ दिग्गज नाराज नजर आए।

दीप्ति का फैसला था सही

बता दें कि क्रिकेट के नियमों के हिसाब से दीप्ती का चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए आउट करना कहीं से भी गलत नहीं था। मौजूदा समय में इसे रन आउट ही माना जाएगा। आईसीसी के हिसाब से ये एकदम लीगल है और थर्ड अंपायर ने भी इंग्लैंड की खिलाड़ी को आउट दे दिया। अगर दीप्ती उस वक्त ऐसा नहीं करती तो चार्ली डीन आराम से उस मैच को भारत के हाथों से छीन लेतीं। बता दें कि उस वक्त चार्ली 80 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रही थीं और वो पूरी तरह सेट थीं। हालांकि नासिर हुसैन और स्टुअर्ट ब्रॉड को उनका ऐसे आउट होना ठीक नहीं लगा। 

पहले भी कई बार किया जा चुका है ऐसा

बता दें कि मांकडिंग रन आउट को लेकर क्रिकेट में अक्सर विवाद ही मचता आया है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सबसे पहले भारत के वीनू मांकड ने ही किया था। उन्होंने 1947 में ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को रन आउट करने के लिए सबसे पहले ये तरीका अपनाया था। तभी से इस रन आउट का नाम मांकडिंग हो गया। इसके अलावा और भी कई बार क्रिकेट में मांकडिंग हो चुकी है। 

टेस्ट क्रिकेट में अबतक मांकडिंग

1. वीनू मांकड़ ने बिल ब्राउन, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी, 1947-48

2. चार्ली ग्रिफिथ ने इयान रेडपाथ, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1968-69

3. इवेन चैटफील्ड ने डेरेक रान्डेल, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1977-78

4. सिकंदर बख्त ने एलन हर्स्ट पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1978-79

वनडे क्रिकेट में मांकडिंग 

1. ग्रेग चैपल ने ब्रायन लकहर्स्ट, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1974-75

2. दीपक पटेल ने ग्रांट फ्लावर, जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, हरारे, 1992-93

3. कपिल देव ने पीटर कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पोर्ट एलिजाबेथ, 1992-93

4. सचित्र सेनानायके ने जोस बटलर, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन, 2014

टी20 क्रिकेट में मांकडिंग

1. आमिर कलीम ने मार्क चैपमैन, हांगकांग बनाम ओमान, 2016 एशिया कप क्वालीफायर, 2016

2.  रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल 2019, मार्च 2019

3. दौलत जादरान ने नूर अली जादरान, काबुल ईगल्स बनाम मिस ऐनक नाइट्स, शापेजा क्रिकेट लीग, सितंबर 2020

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement