Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB vs KKR: 38 साल के दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी, विराट अभी भी हैं दूर

RCB vs KKR: 38 साल के दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी, विराट अभी भी हैं दूर

Dinesh Karthik: आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह रोहित-धोनी के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 21, 2024 15:59 IST, Updated : Apr 21, 2024 15:59 IST
Dinesh Karthik- India TV Hindi
Image Source : IPL 38 साल के दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास

Dinesh Karthik RCB vs KKR: आईपीएल 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है इससे पहले सिर्फ 2 खिलाड़ी ही कर सके थे। 

38 साल के कार्तिक ने रचा इतिहास

दिनेश कार्तिक आईपीएल के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। वह साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइजर्स के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का 250वां मैच है। आईपीएल में दिनेश कार्तिक के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा और एमएस धोनी की ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं। धोनी आईपीएल में अभी तक 256 मैच खेल चुके हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

एमएस धोनी - 256 मैच

रोहित शर्मा - 250 मैच
दिनेश कार्तिक - 250 मैच
विराट कोहली - 245 मैच
रवींद्र जडेजा - 232 मैच

दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अभी तक 26.64 की औसत से 4742 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 134.98 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 22 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, इस सीजन में वह 75.33 की औसत से 226 रन बना चुके हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं और इस सीजन में उन्होंने 205.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज। 

ये भी पढ़ें

रिंकू सिंह ने तोड़ डाला विराट का बल्ला, गुस्से में कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

VIDEO: कुछ तो नया कर लो! भारतीय टीम की तरह पाकिस्तानी टीम ने शुरू किया ड्रेसिंग रूम में अवॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement