Dinesh Karthik RCB vs KKR: आईपीएल 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है इससे पहले सिर्फ 2 खिलाड़ी ही कर सके थे।
38 साल के कार्तिक ने रचा इतिहास
दिनेश कार्तिक आईपीएल के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। वह साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइजर्स के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का 250वां मैच है। आईपीएल में दिनेश कार्तिक के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा और एमएस धोनी की ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं। धोनी आईपीएल में अभी तक 256 मैच खेल चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी - 256 मैच
रोहित शर्मा - 250 मैच
दिनेश कार्तिक - 250 मैच
विराट कोहली - 245 मैच
रवींद्र जडेजा - 232 मैच
दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अभी तक 26.64 की औसत से 4742 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 134.98 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 22 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, इस सीजन में वह 75.33 की औसत से 226 रन बना चुके हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं और इस सीजन में उन्होंने 205.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें
रिंकू सिंह ने तोड़ डाला विराट का बल्ला, गुस्से में कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
VIDEO: कुछ तो नया कर लो! भारतीय टीम की तरह पाकिस्तानी टीम ने शुरू किया ड्रेसिंग रूम में अवॉर्ड