Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs AFG: दूसरे वनडे मैच बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

SL vs AFG: दूसरे वनडे मैच बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

AFG vs SL: श्रीलंकाई टीम का एक स्टार खिलाड़ी दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी को पहले वनडे मैच में चोट लग गई थी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 11, 2024 19:26 IST, Updated : Feb 12, 2024 2:37 IST
Dushmantha Chameera- India TV Hindi
Image Source : GETTY Dushmantha Chameera

Sri Lanka vs Afghanistan ODI Series: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका की टीम ने पहला वनडे मैच धमाकेदार अंदाज में 42 रनों से जीत लिया था। लेकिन अब श्रीलंकाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। श्रीलंकाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोटिल हो गए हैं। इसी वजह से वह दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एक स्टार खिलाड़ी को मौका मिला है। 

इस खिलाड़ी को मिला मौका

दुष्मंथा चमीरा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। पहले वनडे में श्रीलंका की 42 रनों की जीत के दौरान चमीरा अपने आठवें ओवर के बीच में ही लंगड़ाते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने उस समय उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। अब यह पुष्टि हो गई है कि उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी है।

पिछले साल भी लगी थी चोट

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यह चोट उसकी पिछली किसी भी चोट से संबंधित नहीं है। पिछले साल मांसपेशियों में चोट के कारण वह श्रीलंका के कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे और इससे पहले उन्होंने टखने की चोट के लिए सर्जरी भी कराई थी। स्कैन के लिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए यूके में एक विशेषज्ञ के पास भेजा गया है। चमीरा ने श्रीलंका के लिए 52 वनडे मैचों में 56 विकेट चटकाए हैं। 

टीम के लिए खेले सिर्फ पांच मैच

श्रीलंकाई टीम के मैनेजर महिंदा हलांगोडा ने कहा कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन जब तक हम विशेषज्ञ से जवाब नहीं लेते। तब तक हमें उनकी चोट की सही जानकारी नहीं मिल पाएगी। दुष्मंथा चमीरा की जगह टीम में शामिल किए गए असिथा फर्नांडो ने आखिरी वनडे मैच साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने कुल 5 वनडे मैच खेले हैं और सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें: 

तीसरे टेस्ट में होगा सरफराज खान का डेब्यू? इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

इस टीम के साथ जुड़ा स्टार स्पिनर, अचानक लिया गया ये बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement