Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs SL: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, इंजरी के कारण बीच मैच में बाहर हुआ स्टार तेज गेंदबाज

ENG vs SL: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, इंजरी के कारण बीच मैच में बाहर हुआ स्टार तेज गेंदबाज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड इंजरी के कारण श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 24, 2024 16:29 IST, Updated : Aug 24, 2024 16:34 IST
England Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को तगड़ा लगा है। इंग्लैंड का स्टार तेज गेंदबाज इंजरी के कारण बीच मैच से बाहर हो गया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के पहले टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे। टेस्ट के अंतिम दिन से पहले इंग्लैंड के लिए यह बड़ी नुकसान हो सकता है। दरअसल श्रीलंका ने इस मुकाबले में 6 विकेट खोकर लीड हासिल कर ली है। वहीं इंग्लैंड की टीम को विकेट की तलाश है।

ECB ने कही ये बात

इस मुकाबले में वुड की अनुपस्थिति श्रीलंका को बढ़ावा दे सकती है, जिन्होंने चौथे दिन 204/6 से 82 रनों की बढ़त के साथ शुरुआत की थी। तीसरे दिन अंतिम कुछ ओवरों के दौरान वुड रन-अप को बीच में छोड़कर लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए और ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए। ईसीबी ने तेज गेंदबाज पर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि वुड को दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई है और वह खेल के अंतिम दिन मैदान पर नहीं लौटेंगे। ईसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ, वुडी। मार्क वुड को दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी है। वह आज मैदान पर नहीं लौटेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा उनका रिहैब जारी रहेगा।

दूसरी पारी में लिया एक विकेट

हालांकि ईसीबी ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम उनसे संपर्क करेगी, लेकिन बोर्ड ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि जरूरत पड़ने पर वह पांचवें दिन वापसी करेंगे या नहीं। वुड ने दूसरी पारी में 10.2 ओवर फेंके, 36 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया। जिससे उनकी टीम को अच्छी शुरुआत मिली। उन्होंने लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी, लेकिन वुड को कोई और सफलता नहीं मिली। उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर दिनेश चांदीमल को भी अपनी तेज गेंदबाजी से चोटिल किया। उनके अंगूठे पर भी गंभीर चोट लगी है। बल्लेबाज को चोटिल होकर अस्पताल में स्कैन के लिए जाना पड़ा, लेकिन फ्रैक्चर नहीं होने की पुष्टि के बाद वे वापस आ गए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement