Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में लगी थी चोट, अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हुआ धाकड़ खिलाड़ी

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में लगी थी चोट, अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हुआ धाकड़ खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 15, 2025 18:32 IST, Updated : Feb 15, 2025 18:32 IST
भारत बनाम इंग्लैंड
Image Source : GETTY IND vs ENG

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का आगाज होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में एक टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। ये टीम है इंग्लैंड जिसका एक धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट हो गया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बेन डकेट है, जो अहमदाबाद में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। डकेट को 12 फरवरी को खेले गए मुकाबले में फील्डिंग करते समय कमर में चोट लग गई थी। हालांकि बाद में उनका स्कैन हुआ और नतीजों से पुष्टि हुई कि चोट गंभीर नहीं है। यही वजह है कि बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सही समय पर फिट हो गए हैं। डकेट के फिट होने से इंग्लैंड की टीम को काफी मजबूत हो गई है। 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया साफ

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि बाएं कमर की चोट के स्कैन से पुष्टि हुई है कि इंग्लैंड के पुरुष बल्लेबाज बेन डकेट ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट और उपलब्ध हैं। इंग्लैंड ने पांच मैचों की T20 सीरीज में 1-4 की हार के बाद वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 0-3 से वाइटवॉश का सामना किया और वे 22 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेंगे। 

ईसीबी ने कहा कि इंग्लैंड की टीम 22 फरवरी, शनिवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच से पहले 18 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। आठ देशों के इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का शेड्यूल 

  • मैच 4: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 22 फरवरी, लाहौर (2.30 PM)
  • मैच 8: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, 26 फरवरी, लाहौर (2.30 PM)
  • मैच 11: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 1 मार्च, कराची (2.30 PM)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement