Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत से रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाली बन गई दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम

गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत से रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाली बन गई दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम

IPL 2025 के 60वें मैच में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने। गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 19, 2025 7:57 IST, Updated : May 19, 2025 7:57 IST
IPL 2025
Image Source : AP गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मुकाबले में 18 मई को गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी और प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करते हुए प्लेऑफ का टिकट कटाया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, यह स्कोर गुजरात की बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं सका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल ने भी धमाल मचाते हुए 93 रन बनाए। दोनों ने मिलकर मात्र 19 ओवर में 205 रन ठोक डाले और टीम को एकतरफा जीत दिला दी। इस तरह गुजरात टाइटंस IPL के इतिहास में बिना एक भी विकेट गंवाए 200 प्लस टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बन गई। 

गुजरात टाइटंस का बड़ा कारनामा

बता दें, यह IPL में बिना विकेट खोए किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले सबसे बड़ा लक्ष्य 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 184 रनों का हासिल किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात T20 क्रिकेट में बिना विकेट खोए 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने वाली महज दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ने 2022 में कराची में इंग्लैंड के खिलाफ T20I में 200 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

GT 2 - 0 DC

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों ही मैचों में शुभमन गिल की टीम ने बाजी मारी। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही मैचों में गुजरात ने 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया। IPL के एक सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टीम ने किसी टीम के खिलाफ दोनों मैचों में 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया हो। T20 क्रिकेट में दूसरी बार ऐसा देखने को मिला है। इससे पहले केवल एक टीम बुल्गारिया ने 2022 में सर्बिया के खिलाफ T20 टूर्नामेंट (या सीरीज) में कई बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने का बड़ा कारनामा किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement