महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। यह मुकाबला 12 सितंबर को विशाखापत्तनम में 12 अक्टूबर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। वह महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली बल्लेबाज बन सकती हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 4 सिक्स लगाने होंगे।
हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का मौका
महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम है। डिवाइन ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 28 मैचों में 23 सिक्स लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन का नाम है। उन्होंने 29 मैचों में 22 सिक्स लगाए हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में हरमनप्रीत कौर का नाम है, वह अब तक 29 मैचों में 20 सिक्स लगा चुकी हैं और उन्हें डिवाइन से आगे निकलने के लिए अगले मैच में 4 सिजस लगा चुकी हैं।
वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) - 28 मैच - 23 छक्के
- डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) - 29 मैच - 22 छक्के
- हरमनप्रीत कौर (भारत) - 29 मैच - 20 छक्के
- लिजेल ली (साउथ अफ्रीका) - 14 मैच -12 छक्के
- क्लो ट्राईऑन (साउथ अफ्रीका) - 21 मैच - 11 छक्के
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में हरमनप्रीत का प्रदर्शन
जारी वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक तीन मैचों में 49 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 21 रनों की पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 19 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में हरमनप्रीत सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गई थी।
वनडे क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक देश के लिए 155 वनडे मुकाबले खेले हैं वहां उन्होंने 135 पारियों में 36.82 की औसत से 4,198 रन बनाए हैं। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर के नाम 182 टी20 इंटरनेशनल में 3,654 रन और 6 टेस्ट मैचों में 200 रन दर्ज हैं। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कैसा प्रदर्शन करती है यह देखने लायक बात होगी।
यह भी पढ़ें
शुभमन गिल का गजब कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल ने डॉन ब्रैडमेन को छोड़ा पीछे, विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी कर ली बराबरी