Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की हार के बाद हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा ऑस्ट्रेलिया से लेनी चाहिए सीख

टीम इंडिया की हार के बाद हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा ऑस्ट्रेलिया से लेनी चाहिए सीख

IND-W vs AUS-W: भारत की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हार मिली। इस हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद निराश नजर आईं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 13, 2024 23:48 IST, Updated : Oct 13, 2024 23:48 IST
Indian Women Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP हरमनप्रीत कौर

भारत का महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद निराश नजर आई। वह इस मैच में आखिर तक टिकी रहीं, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। टीम की हार के पीछे उनकी धीमी बल्लेबाजी एक सबसे बड़ा कारण रही। भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर भी हो गई है। हरमनप्रीत कौर ने मैच खत्म होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है। जहां उन्होंने टीम इंडिया के प्लान के बारे में बातें की है।

हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ मिले इस हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी पूरी टीम योगदान देती है, वे एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहते, उनके पास कई ऑलराउंडर हैं जो योगदान देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीम उन्होंने भी अच्छी योजना बनाई और वह खेल में मौजूद थी। हरमनप्रीत ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में आसानी से रन नहीं दिए और इसे मुश्किल बना दिया। वे एक अनुभवी टीम हैं। यह एक ऐसा लक्ष्य था जिसे हासिल किया जा सकता था। जब मैं और दीप्ति बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम कुछ लूज बॉल नहीं मार पाए। हम ऑस्ट्रेलिया से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

हरमनप्रीत ने की इस खिलाड़ी की तारीफ

इस मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय स्पिनर आशा टॉस के बाद चोटिल हो गईं। जिसके बाद फिर से भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया और उनकी जगह राधा यादव को खेलने का मौका मिला। राधा ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि यह कुछ ऐसा है जो आपके नियंत्रण में नहीं है, आपको हमेशा अपने प्लेइंग इलेवन को तैयार रखना होता है, भले ही एक या दो खिलाड़ी बाहर हो जाएं। राधा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, वह खेल में थी और उसने अच्छी फील्डिंग की। आपको टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो किसी हमेशा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी विलेन रही ये खिलाड़ी, जीते हुए मैच को भारत ने ऐसे गंवाया

रेणुका सिंह का एक और बड़ा कमाल, तोड़ दिया दिग्गज भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement