Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हर्षल पटेल के साथ हो गई बेईमानी? कैच को लेकर फंसा पेंच; अंपायर ने दिया नॉट आउट

हर्षल पटेल के साथ हो गई बेईमानी? कैच को लेकर फंसा पेंच; अंपायर ने दिया नॉट आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श और एडन माक्ररम ने बेहतरीन बैटिंग का नमूना पेश किया है और टीम ने 205 रन बनाए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 19, 2025 21:34 IST, Updated : May 19, 2025 22:12 IST
हर्षल पटेल
Image Source : TWITTER SCREEN GRAB हर्षल पटेल

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए। टीम के लिए मिचेल मार्श और एडन माक्ररम ने अर्धशतक लगाए। वहीं हर्षल पटेल के कैच पर थर्ड अंपायर को काफी देर माथापच्ची करनी पड़ी।

मिचेल मार्श को अंपायर ने दिया नॉट आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी का 10वां ओवर हर्षल पटेल ने फेंका। इस ओवर की आखिरी गेंद मिचेल मार्श ने खेली। उन्होंने गेंद को हल्के से सिर्फ पुश करने की कोशिश की, जिसे गेंदबाजी कर रहे हर्षल ने फुर्ती दिखाते हुए कैच कर लिया और इसके तुरंत बाद उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया। इसके बाद रिप्ले में देखने में ऐसा लगा कि जैसे ही हर्षल ने कैच लिया, ठीक उसी समय गेंद जमीन से लगी। लेकिन अंपायर ने मिचेल मार्श को नॉट आउट दिया। उनके फैसले के हिसाब से गेंद पहले जमीन से लगी और फिर कैच लिया गया। मार्श इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ही ओवर में आउट हो गए।

सोशल मीडिया पर हर्षल के कैच पर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है। सौरव यादव नाम के यूजर ने लिखा है कि जमीन से लगते हुए हर्षल ने कैच लिया है। दूसरे फैन ने लिखा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट।

मार्श और माक्ररम ने लगाए अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श और एडन माक्ररम ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की और टीम के लिए मजबूत स्कोर की नींव रख दी। मार्श ने 65 रन और माक्ररम ने 61 रनों का योगदान दिया। निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही LSG की टीम 200 रनों के पार स्कोर बना पाई।

यह भी पढ़ें:

ऋषभ पंत ने किया ऐसा बदलाव, फिर भी नहीं आया काम; जारी है फ्लॉप शो

प्रीति जिंटा की गलती पंजाब के लिए साबित हुई वरदान, अब मिल सकता है पहली बार IPL ट्रॉफी उठाने का मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement