Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final में 2 भारतीय निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी, ICC ने किया ऐलान

WTC Final में 2 भारतीय निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी, ICC ने किया ऐलान

WTC Final 2023-25: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच 11 से 15 जून तक लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने मैच ऑफिशियल के नामों का ऐलान कर दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 23, 2025 13:38 IST, Updated : May 23, 2025 13:39 IST
World Test Championship Mace
Image Source : GETTY वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताबी मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। आईसीसी ने इस अहम मुकाबले के लिए 23 मई को मैच ऑफीशियल का ऐलान कर दिया। इसमें 2 भारतीयों को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के लिए न्यूजीलैंड के क्रिस गैफेनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को ऑन-फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जवागल श्रीनाथ और नितिन मेनन को मिली ये जिम्मेदारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में रेफरी की जिम्मेदारी जवागल श्रीनाथ निभाएंगे। वहीं नितिन मेनन को इस मुकाबले के लिए चौथे अंपायर की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रो टीवी अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे। नितिन मेनन को लेकर बात की जाए तो वह पहली बार WTC फाइनल मैच में इतनी बड़ी जिम्मेदारी को निभाएंगे, जिसमें वह इससे पहले साल 2021 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीवी अंपायर की भूमिका अदा कर चुके हैं।

दोनों टीमें अपनी स्क्वाड का कर चुकी हैं ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी तीसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कंगारू टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस के कंधों पर रहेगी तो वहीं अफ्रीकी टीम की कप्तानी कगिसो रबाडा संभालेंगे। डब्ल्यूटीसी के इस संस्करण में साउथ अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबले खेले जिसमें से उन्होंने 8 मैचों में जीत हासिल की और 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल मैच के लिए अपनी जगह को पक्का किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर बात की जाए तो वह दूसरे नंबर पर जिसमें उनके कुल 67.54 अंक प्रतिशत थे।

WTC फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया - उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन।

ट्रैवलिंग रिजर्व - ब्रेंडन डॉगेट

साउथ अफ्रीका - टोनी डी जोरजी, रेयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने, वियान मुल्डर, मार्को यान्सन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 चैंपियन टीम को आखिर कितनी मिलेगी प्राइज मनी? जानें पहले सीजन से लेकर अब तक कितना हुआ Prize Money में इजाफा

अंग्रेजों ने तो जिम्बाब्वे को रौंद के रख दिया, पहले ही दिन दोहरा दिया ये ऐतिहासिक कीर्तिमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement