Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए की टीम को हराया, इस बल्लेबाज ने खेली शानदार पारी

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए की टीम को हराया, इस बल्लेबाज ने खेली शानदार पारी

IND A vs AUS A: भारतीय महिला ए टीम को ऑस्ट्रेलिया की महिला ए टीम ने 8 विकेट से हरा दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की महिला ए टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 16, 2024 17:48 IST, Updated : Aug 16, 2024 17:48 IST
IND A vs AUS A- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए

भारत ए की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया ए की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ए की महिला टीम ने अब इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज के पहले मैच को भी उन्होंने अपने नाम किया था। सलामी बल्लेबाज मैडी डार्के के नाबाद अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ए ने शुक्रवार को भारत ए पर आठ विकेट से जीत दर्ज की है।

भारत ए ने बनाया कम स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने घरेलू सीरीज के पहले वनडे मैच को चार विकेट से जीता था। सीरीज के दूसरे मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद भारत ए महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 218 रन पर सिमट गई जिसमें तेजल हसाबनिस ने 63 और राघवी बिष्ट ने 70 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों की पारियों के कारण ही भारत ए की महिला टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से चेज किया टारगेट

भारत ए की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 219 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए मैडी ने 115 गेंद में सात चौके जड़ित 106 रन की शतकीय पारी खेली और उनकी सलामी जोड़ीदार कैटी मैक ने 68 रन बनाए। दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 22.4 ओवर में 131 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान तहलिया मैकग्रा 32 रन बनाकर नाबाद रहीं जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को रनचेज में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने 40.2 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बनाए। कप्तान और मैडी ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। 

भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को ताबड़तोड़ रन बनाने से रोक नहीं सकीं जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मैतलान ब्राउन, निकोला हैंकॉक और चार्ली नॉट ने मिलकर छह विकेट झटके। इससे भारतीय टीम दो ओवर पहले ही 218 रन पर सिमट गई। तेजल ने 86 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में चार चौके और राघवी ने 93 गेंद में चार चौके और एक छक्का जड़ा। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभाई जिससे भारत का स्कोर 40 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन पहुंच गया था। लेकिन भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सकीं और टीम ने बचे हुए सात विकेट आठ ओवर में महज 42 रन के अंदर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को रनचेज में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

ईशान किशन की ताबड़तोड़ सेंचुरी, इस टूर्नामेंट में उतरते ही जमाया रंग 

ओलंपिक मेडल जीतते ही रातों-रात बदली इस एथलीट की किस्मत, सरकारी नौकरी में मिल गया ये खास पद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement