भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां लीग मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का स्कोर बनाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज का फील्डिंग में कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने बेथ मूनी का हवा में अपने उलटी तरफ डाइव लगाने के साथ शानदार कैच लपका।
बेथ मूनी को भी नहीं हुआ यकीन
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम जब भारत के खिलाफ 331 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो एलिसा हीली और फोबे लिचफील्ड की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। वहीं इसके बाद 168 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपना दूसरा विकेट अहम समय पर बेथ मूनी के रूप में गंवाया जो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मूनी ने पारी के 27वें ओवर की दूसरी गेंद जो दीप्ति शर्मा ने फेंकी जिसपर उन्होंने कवर की तरफ हवा में शॉट खेला, इसी दौरान वहां पर फील्डिंग कर रहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने हवा में अपने बाईं तरफ डाइव लगाने के साथ गेंद को पकड़ लिया। इस कैच को देखने के बाद थोड़ी देर के लिए बेथ मूनी भी हैरान रह गई।
भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद गंवाया मौका
टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में ओपनिंग जोड़ी ने काफी शानदार बल्लेबाजी की जिसमें प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के बीच में पहले विकेट के लिए 155 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी देखने को मिली। वहीं ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम 50 ओवर्स में 350 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब होगी, लेकिन स्मृति के 80 और प्रतिका के 75 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ तेजी से विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। भारतीय टीम की पूरी पारी इस मुकाबले में 48.5 ओवर्स में 330 रन बनाकर सिमट गई। स्मृति और प्रतिका के अलावा मध्यक्रम में जेमिमा के बल्ले से 33 और ऋचा घोष के बल्ले से 32 रनों की पारी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड