Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN: शिवम दुबे को बैटिंग ऑर्डर में क्यों ऊपर भेजा गया? कप्तान सूर्यकुमार ने कर दिया पूरे प्लान का खुलासा

IND vs BAN: शिवम दुबे को बैटिंग ऑर्डर में क्यों ऊपर भेजा गया? कप्तान सूर्यकुमार ने कर दिया पूरे प्लान का खुलासा

IND vs BAN: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जीत की लय को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भी जारी रखते हुए उसे 41 रनों से अरने नाम किया। वहीं इस मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 25, 2025 06:27 am IST, Updated : Sep 25, 2025 06:27 am IST
Shivam Dube And Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सुपर-4 में बांग्लादेश को 41 रनों से मात देने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। टीम इंडिया को इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें एक समय स्कोर 200 रनों के पार जाते हुए दिख रहा था, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौटने से 20 ओवर्स में भारतीय टीम 168 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। इस मैच में भारतीय टीम की बैटिंग ऑर्डर में हुए बदलाव को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं, जिसमें संजू सैमसन को बल्लेबाजी करने के लिए ही नहीं भेजा गया जबकि शिवम दुबे नंबर-3 पर बैटिंग करने के लिए आए। इन सभी सवालों का जवाब मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया।

मुझे लगा शिवम दुबे को बीच के ओवर्स में भेजना सही रहेगा

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली जिसमें शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी देखने को मिली। गिल के 29 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद सभी को उम्मीद थी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे लेकिन उन्होंने शिवम दुबे को मैदान पर भेज दिया। दुबे सिर्फ तीन गेंदें खेलने के बाद 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे को ऊपर बल्लेबाजी करने भेजने के फैसले को लेकर कहा कि यदि आप बांग्लादेश टीम की बॉलिंग लाइनअप को देखें तो उनके पास एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर और एक लेग स्पिनर था, मुझे लगा कि शिवम को 7 से 15 ओवरों के बीच भेजना सही रहेगा। हालांकि मेरा ये फैसला अधिक कारगर नहीं रहा और खेल में ऐसा होता रहता है।

आउटफील्ड तेज होती तो हम 180-185 रन बनाते

दुबई स्टेडियम की आउटफील्ड को लेकर भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले के बाद अपने बयान में जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में हमें पहले बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला था। हमने सिर्फ ओमान के खिलाफ हुए मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। ऐसे में हम सुपर-4 से पहले बैटिंग करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि चीजें कैसी रहेंगी। अगर आउटफील्ड तेज होती तो हमारा स्कोर 180-185 रन तक जा सकता था। हमारी गेंदबाजी लाइनअप काफी अच्छी है जिसमें हम यदि 12-14 ओवर्स अच्छे फेंकते हैं तो हमारे लिए जीत हासिल करना काफी आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें

कप्तान सूर्या का अचंभित करने वाला फैसला, यह कैसा बैटिंग ऑर्डर? इस खिलाड़ी के साथ हो रही ज्यादती!

अभिषेक शर्मा ने चकनाचूर कर दिया सनथ जयसूर्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ताकते रह गए रोहित शर्मा और शाहिद अफरीदी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement