Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का वनडे डेब्यू, विराट कोहली हो गए बाहर

IND vs ENG: टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का वनडे डेब्यू, विराट कोहली हो गए बाहर

भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है। उनके घुटने में दर्द है। इस बीच यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे डेब्यू का मौका मिला है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 06, 2025 13:14 IST, Updated : Feb 06, 2025 13:14 IST
yashasvi jaiswal and shubman gill
Image Source : GETTY यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल

India vs England Nagpur Test: भारत और इंग्लैंड ​के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज हो गया है। पहले ही मैच में दो खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू का मौका मिला है। ये वो खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट और टी20 में पहले ही अपना लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन अभी तक वनडे में मौका नहीं मिला था। हालांकि अचानक टीम में शामिल किए वरुण चक्रवर्ती को अभी भी अपने वनडे डेब्यू का इंतजार करना होगा, लेकिन यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा की किस्मत खुल गई है। 

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा के लिए खुशी का दिन

भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जब वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ तो उससे करीब दस मिनट पहले ही भारत के दो खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी आई। बीच मैदान पर यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे डेब्यू की कैप दी गई। पूरी टीम ने इस मौके पर ता​ली बजाकर इन दोनों प्लेयर्स का स्वागत किया। हालांकि इस बात की संभावना काफी कम थी कि यशस्वी जायसवाल को आज वनडे डेब्यू मिल जाएगा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की ये आखिरी वनडे सीरीज है, इसलिए ये और भी ज्यादा अहम है। 

विराट कोहली के घुटने में दर्द, आज का मैच करेंगे मिस 

मैच से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए तो यहां बाजी मारी जॉस बटलर ने। उन्होंने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यानी अब जो भी लक्ष्य इंग्लैंड की टीम रखेगी, उसका पीछा टीम इंडिया करेगी, इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी है। उन्होंने बताया कि आज दो खिलाड़ी अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को ये मौका मिला है। विराट कोहली को इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है। रोहित ने बताया कि कोहली के घुटने में दर्द है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। वे आज का मैच नहीं खेल पा रहे हैं। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जॉस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बहुत बड़ा धमाका, इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ दिया ODI क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या बदल जाएगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने किया इशारा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement