Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द होगा इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान, करुण नायर सहित इन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह

इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द होगा इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान, करुण नायर सहित इन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह

इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। पहला मैच 30 मई- 02 जून तक खेला जाएगा। दूसरा मैच 06 जून - 09 जून तक खेला जाएगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 11, 2025 17:04 IST, Updated : May 11, 2025 17:04 IST
Abhimanyu Easwaran
Image Source : GETTY अभिमन्यु ईश्वरन

जून 2025 में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे से पहले इंडिया ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलना है। इसके अलावा उन्हें सीनियर टीम के खिलाफ भी एक मैच खेलना है। इन तीन मुकाबले के लिए बीसीसीआई जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा से एक दिन पहले 6 मई को मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में सेलेक्टर्स की एक मीटिंग हुई थी। उस मीटिंग में सेलेक्टर्स ने इंडिया-ए टीम के लिए अधिकतर खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर लिया है। उम्मीद है कि स्क्वॉड की घोषणा 13 मई को की जाएगी। अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। 

BCCI ने सेलेक्टर्स को सलाह दी है कि वे उन प्लेयर्स का चयन करें जो आईपीएल नहीं खेल रहे हों। साथ ही उन्होंने बताया कि सेलेक्टर्स उन टीमों के खिलाड़ी का भी चयन कर सकते हैं जिनकी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी। इसके साथ-साथ ही दूसरे और तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड में उनके साथ और भी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

करुण नायर समेत इन प्लेयर्स को मिलेगी जगह

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच के लिए ईश्वरन के अलावा तनुश कोटियन, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप, करुण नायर जैसे प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है। ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी शुरू में ए टीम का हिस्सा होंगे और बाद में उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा। शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम में शामिल होना तय है। ईशान किशन को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि वह इस टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के सीनियर टीम में होने के कारण, उनका ए टीम में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।

श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन तय नहीं

श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन भी अभी पक्का नहीं है। सेलेक्टर्स अभी उनके बारे में नहीं सोच रहे हैं। लेकिन इस बात की संभावना है कि विराट कोहली अगर इंग्लैंड दौरे पर खेलने से मना कर देते हैं या वह संन्यास ले लेते हैं तब शायद अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है। अय्यर अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें

बीच सीजन में बदल सकता है RCB का कप्तान, रजत पाटीदार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

सीजफायर के बाद भी भारत से घबराया हुआ है पाकिस्तान, स्थगित कर दिए ये 3 टूर्नामेंट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement