Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीच सीजन में बदल सकता है RCB का कप्तान, रजत पाटीदार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

बीच सीजन में बदल सकता है RCB का कप्तान, रजत पाटीदार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

IPL 2025 में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन सीजन के बीच में उन्हें चोट लगी है। वह इस वक्त चोट से उबर रहे हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 11, 2025 16:08 IST, Updated : May 11, 2025 16:09 IST
Rajat Patidar
Image Source : PTI रजत पाटीदार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखने के बाद आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जारी सीजन में RCB को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलना था। लेकिन इस मुकाबले में रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा कप्तानी करने वाले थे। दरअसल RCB के कप्तान पाटीदार इस वक्त फिंगर इंजरी से परेशान हैं, जिस वजह वह लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहने वाले थे। अगर लीग के मुकाबले तय समयनुसार खेले जाते तो रजत पाटीदार कुछ मुकाबलों के लिए बाहर हो सकते थे।

आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने तो नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई जल्द से जल्द आईपीएल शुरू करवाना चाहता है। अब देखना ये होगा कि आईपीएल के बचे हुए मुकाबले जब शुरू होंगे तब तक रजत पाटीदार अपनी इस चोट से उबर पाते हैं या नहीं।

RCB ने शेयर किया खास वीडियो

इसी बीच आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद RCB के सभी खिलाड़ी लखनऊ से बेंगलुरु पहुंचे। इस पूरे सफर का वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में सभी प्लेयर्स ने अपना जर्नी एक्सपीरियंस के बारे में बताया। इसी दौरान जितेश शर्मा ने जो कहा वह सुनकर वह सुनकर फैंस थोड़े हैरान रह गए। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने खुलासा किया कि वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी करने वाले थे।

जितेश शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

जितेश शर्मा ने कहा कि उन्हें मुझे जो मौका दिया गया, उसके लिए वह बहुत आभारी हैं। वे उन्हें आरसीबी की कप्तानी करने का मौका दे रहे थे और यह पाटीदार और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने आगे कहा कि वह सोच रहे थे कि सही इस मैच के लिए कॉम्बिनेशन क्या होगा क्योंकि पडिक्कल और रजत दोनों उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह लेना किसी भी प्लेयरके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी। यह सब उनके दिमाग में चल रहा था और उन 2-3 दिनों में कोच खिलाड़ियों के साथ मिलकर उन्होंने मीटिंग की थी।

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 8 मैचों में उन्हें जीत मिली हैं और आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब एक और मैच जीतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

अ​ब इस तारीख को ही खत्म होगा आईपीएल, बीसीसीआई ने बनाया खास प्लान

पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, ये टीम कर सकती है दौरे से इन्कार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement