
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड का दुबई में आमना-सामना हो रहा है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद दोनों टीमें अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। इस मैच में दोनों टीमों की नजरें जीत पर लगी हैं। जो भी टीम जीतेगी वो ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करेगी और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर टॉस जीतने में सफल रहे। सैंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, रोहित शर्मा वनडे में लगातार 10वीं बार टॉस हार गए हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में लगातार 10 टॉस हारने वाले वह पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। यही नहीं, वह लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के मामलें में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामलें में पहले पायदान पर ब्रायन लारा है। लारा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 12 टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड है। वहीं, पीटर बोरेन दूसरे स्थान पर हैं। बोरेन ने लगातार 11 बार टॉस हारा।
वनडे में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड
- 12 - ब्रायन लारा
- 11 - पीटर बोरेन
- 10 - रोहित शर्मा
टीम इंडिया को लगातार 13वें मैच में टॉस में हार मिली। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से टॉस हारने का सिलसिला शुरू किया था, जो अब तक जारी हैं। टीम इंडिया ने पिछले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड (11 बार लगातार टॉस में हार) के नाम था।
वरुण चक्रवर्ती पहली बार खेल रहे ICC वनडे टूर्नामेंट में मैच
आज के मैच में दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कॉन्वे नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह पर डेरिल मिचेल टीम में आए हैं। वहीं, भारत ने हर्षित राणा को बाहर करते हुए वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लेथम, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के, काइल जेमीसन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किस टीम का किससे होगा मुकाबला? बन रहे ये सारे समीकरण
रोहित शर्मा के नाम होगा महाकीर्तिमान, ऐसा करते ही एबी डिविलियर्स छूट जाएंगे पीछे