
IND vs NZ, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलेगी। ग्रुप स्टेज का ये आखिरी मुकाबला होगा, जो 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं। ऐसे में इस मुकाबले के नतीजे का दोनों टीमों पर कुछ खास असर नहीं होगा। हालांकि टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ न्यूजीलैंड को ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान से धकेलने की होगी ताकि अपने ग्रुप के टॉपर के तौर पर सेमीफाइनल में उतर सके। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की निगाहें लगी होंगी, जो अब तक इस टूर्नामेंट बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। इस दौरान उनके निशाने पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा।
रोहित की बड़े रिकॉर्ड पर नजर
दरअसल, रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेलते हुए 496 इंटरनेशनल मैचों की 529 पारियों में 42.20 के औसत से 19581 रन बनाए हैं। इसमें 49 शतक और 107 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल मिलाकर 156 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। अगर रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ने में कामयाब होते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामलें में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे। एबी डिविलियर्स ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 156 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। रोहित ने टेस्ट ने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं जबकि वनडे में 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, T20I में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया।
इस साल खास क्लब में हो सकती है एंट्री
रोहित शर्मा के पास इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन भी पूरे करने का मौका होगा। इस खास मुकाम तक पहुंचने वाले वह सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 से ज्यादा रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 30 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर- 34357 रन
- विराट कोहली- 27503 रन
- राहुल द्रविड़- 24208 रन
- रोहित शर्मा- 19581 रन