Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: भारत ने जीता मैच, पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

IND vs PAK: भारत ने जीता मैच, पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 6 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया। वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 09, 2024 16:38 IST, Updated : Jun 10, 2024 6:58 IST
Ind vs Pak- India TV Hindi
Image Source : PTI Ind vs Pak

IND vs PAK Live: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला गया। इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क में किया गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 कन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने यह मैच 6 रनों से अपने नाम किया।

भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोरकार्ड

Latest Cricket News

भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव अपडेट

Auto Refresh
Refresh
  • 1:11 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने जीता मैच

    टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन उनकी टीम 11 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने फेंका।

  • 1:03 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    रोमांचक हुआ मैच

    भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच काफी बढ़ गया है। बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट झटका है। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की जरूरत है।

  • 12:51 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पाकिस्तान की 5वां विकेट गिरा

    पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने शादाब खान को आउट किया। शादाब ने इस मैच में 4 रनों की पारी खेली है।

  • 12:38 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    चौथा विकेट गिरा

    जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को आउट किया है। रिजवान ने इस मैच में 44 गेंदों पर 31 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 80/4

  • 12:27 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    हार्दिक ने लिया विकेट

    हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने फखर जमां को आउट किया है। फखर जमां ने इस मुकाबले में 13 रनों का पीरा खेली है।

  • 12:17 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया को मिली दूसरा विकेट

    अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने उस्मान को आउट किया है। उस्मान ने इस मुकाबले में 15 गेंदो पर 13 रन बनाए हैं।

  • 11:52 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    जसप्रीत बुमराह को मिली पहली सफलता

    टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने बाबर आजम को आउट किया है। बाबर आजम ने इस मैच में 10 गेंदों पर 13 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 26/1

  • 11:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर

    पाकिस्तान के सलानी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया की ओर से पहला ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे हैं। भारत ने जीत के लिए पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया है।

  • 11:16 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑलआउट हुई टीम इंडिया

    पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया सिर्फ 119 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान को जीत के लिए 120 गेंदों पर 120 रनों की जरूरत है।

  • 11:03 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    हारिस राउफ ने किया हार्दिक और बुमराह को आउट

    हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के विकेट के साथ टीम इंडिया के 9 विकेट गिर गए हैं। दोनों बल्लेबाजों को हारिस राउफ ने आउट किया है। टीम इंडिया का स्कोर 112/9

  • 10:45 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मुश्किल में टीम इंडिया

    टीम इंडिया की पारी काफी मुश्किल में नजर आ रही है। मोहम्मद आमिर ने बैक टू बैक दो विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर डाल दिया है। आमिर ने पंत और जडेजा को आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 96/6

  • 10:33 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया को बड़ा झटका

    हारिस राउफ ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है। सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का स्कोर 89/4

  • 10:10 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    अक्षर पटेल आउट

    अक्षर पटेल आउट हो गए हैं। उन्हें नसीम शाह ने आउट कर दिया है। पटेल ने टीम इंडिया की पारी को काफी अच्छे से संभाल रखा है। उन्होंने इस मुकाबले में 18 गेंदों पर 20 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 58/3

  • 9:53 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    अक्षर और पंत ने संभाली पारी

    अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी जल्दी आउट हो गए थे। 5 ओवर इस मुकाबले के पूरे होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 38/2 है।

  • 9:41 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया को दूसरा झटका

    शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। रोहित शर्मा ने इस मैच में 13 रनों की पारी खेली है। टीम इंडिया का स्कोर 19/2

  • 9:32 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    विराट कोहली आउट

    विराट कोहली के रूप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भारत को बड़ा झटका दिया है। विराट कोहली ने इस मैच में सिर्फ 4 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 12/1

  • 9:20 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    IND vs PAK: ज​ब टॉस में रोहित शर्मा भूल गए कहां रखा है सिक्का, इसके बाद का VIDEO वायरल

    वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

    https://www.indiatv.in/sports/cricket/rohit-sharma-says-where-is-the-coi...

  • 9:04 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बारिश के कारण कम हो सकते हैं ओवर

    बारिश के कारण टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को रोका गया है। बारिश काफी तेज हो गई है। टीम इंडिया को ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं। बारिश ज्यादा देर तक होती है तो मैच के कुछ ओवर कम किए जा सकते हैं। एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 8/0

  • 8:52 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया की पारी शुरू

    भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तान की ओर से शहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे हैं।

  • 8:30 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    8:50 बजे होगी खेल की शुरुआत

    बारिश के चलते एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच के समय में बदलाव किया गया है। अब खेल की शुरुआत 8:50 बजे होगी। 

  • 8:10 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पाकिस्तान की प्लेइंग 11

    बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

  • 8:09 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

  • 8:04 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

    भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के साथ मैदान में उतर रही है। वहीं पाकिस्तान टीम में एक बदलाव किया गया है।

  • 7:52 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    इतने बजे शुरू होगा मैच

    भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश रुकने के बाद अंपायर्स ने मैदान और पिच का इंस्पेक्शन किया है। इंस्पेक्शन के बाद अंपायर्स ने अपडेट दिया है कि मैच का टॉस 8:00 बजे होगा। वहीं पहली गेंद 8:30 बजे फेंकी जाएगी।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    7:45 बचे होगा इंस्पेक्शन

    भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बारिश रुक गई है। अब खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं। हालांकि बादल छाए हुए हैं। अंपायर्स की एक टीम 7:45 बजे इंस्पेक्शन के लिए जाएगी।

  • 7:00 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मैच से पहले बारिश ने दी दस्तक

    भार-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले न्यूयॉर्क में बारिश शुरू हो गई है। 

  • 4:49 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    न्यूयॉर्क में इस वक्त कैसा है मौसम

  • 4:47 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कैसा है न्यूयॉर्क का मौसम

    भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयार्क में खेला जाना है। यूएसए के टाइम के हिसाब से देखें तो ये मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो जाएगा। लेकिन भारत में यही मैच शाम को आठ बजे शुरू होगा। अब खबर ये है कि एक्यू वैदर की रिपोर्ट की मानें तो न्यू यार्क में दोपहर करीब 11 बजे यानी भारत में शाम को साढ़े आठ बजे बारिश की आशंका 51 फीसदी की है। यानी मैच शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद बारिश आ सकती है। वहीं देर शाम को भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। खास बात ये भी है कि जब भारत में दिन होगा और अमेरिका में अल सुबह भी बारिश होने की बात सामने आ रही है, लेकिन उस वक्त हल्की बारिश का प्रीडिक्शन है। 

  • 4:45 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पाकिस्तान का स्क्वॉड

    बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी , उस्मान खान, अबरार अहमद।

  • 4:41 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज

    रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement