Thursday, May 02, 2024
Advertisement

INDW vs THAW: थाईलैंड को हरा भारत ने रच दिया इतिहास, तोड़ डाले सभी रिकॉड

INDW vs THAW: महिलाओं के एशिया कप मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराया।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: October 10, 2022 18:48 IST
India Women vs Thailand Women- India TV Hindi
Image Source : TWITTER India Women vs Thailand Women

Highlights

  • भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराया
  • टी20 इंटरनेशनल में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
  • पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है भारत

INDW vs THAW: महिलाओं के एशिया कप में सोमवार को भारतीय महिला टीम  और थाईलैंड की महिला टीम के बीच लीग का 19वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की पूरी टीम 15.1 ओवर में ही 37 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 6 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।

इस मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को शुरुआत से ही संभालने नहीं दिया। मैच में थाईलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट खोकर सिर्फ 16 रन ही बनाए। कम रन रेट की वजह से टीम पर दबाव बनता गया और थाईलैंड ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिए। जिस वजह से थाईलैंड की पूरी टीम 37 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 3 वहीं दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट लिए। 

38 रन के लो स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर मेघना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की। शेफाली 8 रन के निजी स्कोर पर बूचाथम के हाथों आउट हो गई। इसके बाद पूजा वस्त्रकर और मेघना ने पारी संभाला और भारत को 6 ओवर ने ही 40 रन बनाकर इस मैच को जीता दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत के ठीक नीचे दूसरे स्थान पर पाकिस्तान, तीसरे पर श्रीलंका और चौथे स्थान पर थाईलैंड की टीम मौजूद है। पॉइंट्स टेबल पर टॉप 4 टीम सेमीफाइनल में जाएगी।

भारत ने रचा इतिहास

भारत ने इस मैच में को जीतकर इतिहास रच दिया है। चेज करते हुए यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत इस मैच को 84 गेंद रहते जीत लिया। इससे पहले भारत ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 गेंद रहते मैच जीता था। जोकि भारत की सबसे बड़ी जीत थी। लेकिन इस मैच में भारत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

T20I में भारत की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी जीत: (गेंद शेष)

  • 2022 में सिलहट में 84 बनाम थाईलैंड
  • 2011 में बिलरिके में 58 बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 2019 में ग्रोस आइलेट में 57 बनाम वेस्टइंडीज 
  • 2021 में लखनऊ में 54 बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 2012 में विशाखापत्तनम में 46 बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़े:

ICC Awards: हरमनप्रीत कौर और रिजवान को मिली खास उपलब्धि, आईसीसी ने दिया शानदार प्रदर्शन का ईनाम

World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने ठोक दिया टीम इंडिया में शामिल होने का दावा

IND vs WA-XI HIGHLIGHTS: भारत ने 13 रन से जीता पहला प्रैक्टिस मैच, सूर्या और अर्शदीप चमके, भुवी भी रंगे में लौटे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement