Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में लगाया शतक, निरोशन डिकवेला पर लगा बैन; खेल की 10 बड़ी खबरें

ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में लगाया शतक, निरोशन डिकवेला पर लगा बैन; खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: भारतीय टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की टीम से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है। श्रीलंका टीम के खिलाड़ी निरोशन डिकवेला को डोप टेस्ट में फेल होने के चलते क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 17, 2024 11:30 IST, Updated : Aug 17, 2024 11:30 IST
INDIA TV- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV INDIA TV

Sports Top 10: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी टीम झारखंड की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ईशान ने  मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली है। ईशान किशन ने अपनी पारी के दौरान 107 बॉल का सामना किया और 114 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं श्रीलंकाई टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को डोप टेस्ट में फेल होने के चलते क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है। लंका प्रीमियर लीग 2024 के दौरान कथित डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण उनपर ये बैन लगाया गया है।

ईशान किशन ने खेली 114 रनों की शानदार पारी

बुची बाबू टूर्नामेंट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन झारखंड टीम की तरफ से खेल रहे हैं। मध्यप्रदेश के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन के बल्ले से 114 रनों की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली है। ईशान किशन के अलावा उनकी टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। ईशान किशन ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 86 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया।

निरोशन डिकवेला पर लगा बैन

डोप टेस्ट में फेल होने पर श्रीलंकाई क्रिकेटर विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है। डिकवेला पर ये बैन हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान कथित डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण लगाया गया है। डिकवेला पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा कि ये बैन तत्काल प्रभाव से लागू है और अगली सूचना तक लागू रहेगा।

एसए20 में एक अक्टूबर को होगा प्लेयर ऑक्शन

एसए20 का अगला सीजन 9 जनवरी से शुरू होना है। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी एक अक्टूबर को होगी। एसए20 के ​कमिश्नर और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस बात का ऐलान किया है। ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। बाकी जो स्पॉट खाली हैं, उन्हें भरने का काम टीमें ऑक्शन के दौरान करती हुई दिखाई देंगी। जहां तक अगले सीजन के खेले जाने की बात है तो ये 9 जनवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेगा।

भारतीय महिला ए टीम को दूसरे 50 ओवर मैच में मिली करारी हार

भारत ए की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया ए की महिला टीम के बीच तीन 50 ओवर्स मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला जिसमें उन्होंने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ए महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 218 रन पर सिमट गई जिसमें तेजल हसाबनिस ने 63 और राघवी बिष्ट ने 70 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। आस्ट्रेलिया ए टीम ने सिर्फ 40.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को हासिल कर लिया।

विनेश फोगाट वापस ले सकती हैं अपने संन्यास का फैसला

विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए काफी बातें कही है। उन्होंने इस दौरान ये भी लिखा कि कहने को बहुत कुछ है और बताने को भी बहुत कुछ है, लेकिन शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं होंगे और शायद मैं सही समय आने पर फिर से बोलूंगी। विनेश के इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अपने संन्यास लेने के फैसले को बदल सकती है और एक बार फिर से कुश्ती में वापसी कर सकती हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करना चाहता जिम्बाब्वे

महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल बांग्लादेश में किया जाना है। हालांकि बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते सुरक्षा की चिंताओं के कारण इसका स्थान बदलने की संभावना है। ऐसे में जिम्बाब्वे ने महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। जिम्बाब्वे एक प्रमुख विकल्प बनकर उभरा है। यूएई को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। आईसीसी इस पर मंगलवार 20 अगस्त को होने वाली मीटिंग में फैसला ले सकता है।

सुमित नागल की डेविस कप की टीम में हुई वापसी

भारत के टॉप सिंगल्स खिलाड़ी सुमित नागल ने स्वीडन के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप एक मुकाबले के लिए डेविस कप टीम में वापसी की है। यह मुकाबला 14-15 सितंबर को स्टॉकहोम में होने वाला है। हालांकि, युकी भांबरी ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर रहने का फैसला किया है, जिससे टीम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। डेविस कप टीम में सुमित नागल के अलावा रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, निकी पूनाचा और पूर्व नेशनल चैंपियन सिद्धार्थ विश्वकर्मा भी शामिल हैं। आर्यन शाह को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

विश्मी गुणरत्ने ने रचा इतिहास

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ अपना नाम एक खास लिस्ट में शामिल करवा लिया है। विश्मी अब श्रीलंका के लिए महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं तो वहीं एशिया में पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के बाद ये कारनामा करने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। विश्मी ने सिर्फ 18 साल 360 दिन उम्र में ये शतकीय पारी खेली है।

द हंड्रेड के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे गस एटिंकसन

18 अगस्त को द हंड्रेड के जारी सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने पहले ही अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं खिताबी मुकाबले से ठीक पहले ओवल इनविंसिबल्स को एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज गस एटिंकसन के रूप में लगा है जिनको श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए ईसीबी ने खेलने से रोक दिया है।

गयाना टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने बढ़ाए जीत की तरफ कदम

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच गयाना के मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया था। इस मुकाबले के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे थे वहीं मेजबान विंडीज अपनी पहली पारी में 144 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का स्कोर बनाने के साथ 239 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement