Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डोपिंग में फंसा श्रीलंकाई क्रिकेटर, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया गया बैन

डोपिंग में फंसा श्रीलंकाई क्रिकेटर, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया गया बैन

डोप टेस्ट में फेल होने के चलते श्रीलंकाई क्रिकेटर निरोशन डिकवेला पर बैन लगा दिया गया है। डिकवेला को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है। लंका प्रीमियर लीग 2024 के दौरान कथित डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण बल्लेबाज के खिलाफ ये बड़ा एक्शन लिया गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 16, 2024 17:50 IST, Updated : Aug 16, 2024 21:16 IST
Niroshan Dickwella - India TV Hindi
Image Source : GETTY निरोशन डिकवेला

क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आई है। डोप टेस्ट में फेल होने पर श्रीलंकाई क्रिकेटर को बैन कर दिया गया है। ये श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला जिन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है। डिकवेला पर ये बैन हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान कथित डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण लगाया गया है। हालांकि ये बैन कब तक रहेगा, इस बारें में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

SLC ने जारी किया बयान

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सूत्रों के हवाले से न्यूजवायर.एलके ने बताया कि जांच जारी रहने तक डिकवेला पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा कि ये बैन तत्काल प्रभाव से लागू है और अगली सूचना तक लागू रहेगा। श्रीलंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2024 के दौरान श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी (एसएलएडीए) द्वारा किया गया यह टेस्ट खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए एसएलसी की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है।खेल मंत्रालय के सहयोग से और वर्ल्ड डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट प्रतिबंधित पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रहे।

डिकवेला एलपीएल 2024 में टीम गाले मार्वल्स के कप्तान थे। बतौर ओपनर उन्होंने 153.33 की स्ट्राइक रेट से 10 पारियों में सिर्फ 184 रन बनाए। उनकी टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन जाफना किंग्स से बुरी तरह हार गई। डिकवेला ने मैच में 8 गेंदों पर सिर्फ पांच रन बना सके।

विवादों से है पुराना नाता

31 साल के क्रिकेटर का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड में बायो-बबल उल्लंघन के कारण उन्हें दानुष्का गुणथिलाका और कुसल मेंडिस के साथ एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। वह लंबे समय से श्रीलंकाई का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और अपना आखिरी व्हाइट-बॉल इंटरनेशनल मैच जून 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के तौर पर खेला था। T20I खेले हुए उन्हें काफी समय बीत चुका है। 21 जून 2021 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी T20I मुकाबला खेला था।

ऐसा रहा है करियर

निरोशन डिकवेला के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने लंका के लिए 54 टेस्ट और 55 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 2757 और वनडे में 1604 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्हें 28 मैच खेलने का अनुभव है। T20I में उनके बल्ले से 131.14 के स्ट्राइक रेट से 480 रन निकले हैं जिसमें सिर्फ एक शतक शामिल हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement