
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे। अब ईशान किशन इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने नाटिंघमशायर के साथ दो काउंटी मैच खेलने के लिए करार किया है।
काइल वेरेने को करेंगे रिप्लेस
ईशान किशन नाटिंघमशायर की टीम में साउथ अफ्रीका के काइल वेरेने की जगह लेंगे। वह यॉर्कशायर और समरसेट के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। काइल साउथ अफ्रीका की टीम के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। अफ्रीकी टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीता था।
ईशान किशन ने कही ये बात
नाटिंघमशायर से खेलने पर ईशान किशन ने कहा कि मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का पहला मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं और यह मेरे कौशल को दिखाने का एक शानदार मौका होगा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनूं और इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने से मुझे नया कौशल सीखने में मदद मिलेगी। ट्रेंट ब्रिज मशहूर मैदान है। मैं उत्साहित हूं कि मैं इस पर खेलूंगा।
भारत के लिए खेल चुके तीनों फॉर्मेट
ईशान किशन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे मैचों में कुल 933 रन बनाए हैं। इसके अलावा 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 796 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में वह बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ चुके हैं।
घरेलू क्रिकेट में बना चुके 3000 से ज्यादा रन
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 3447 रन बनाए है, जिसमें 8 शतक शामिल रहे। इसके अलावा 111 लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम पर 3798 रन दर्ज हैं।