Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक, 22 साल की उम्र में किया डेब्यू, ईशान किशन आज मना रहे अपना 26वां बर्थडे

इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक, 22 साल की उम्र में किया डेब्यू, ईशान किशन आज मना रहे अपना 26वां बर्थडे

भारतीय टीम से पिछले काफी लंबे समय से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 26वां बर्थडे मना रहे हैं। ईशान ने सिर्फ 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह अब तक तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jul 18, 2024 12:04 IST, Updated : Jul 18, 2024 12:04 IST
Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : GETTY ईशान किशन आज मना रहे हैं अपना 26वां बर्थडे।

Happy Birthday Ishan Kishan: साल 2016 में झारखंड से आए एक युवा विकेटकीपर की प्रतिभा को आईपीएल के सीजन में देखने के बाद हर कोई हैरान था। महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह ये खिलाड़ी भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज था लेकिन बाएं हाथ का। ये कोई और नहीं बल्कि कुछ ही समय में सभी के चहेते बनने वाले ईशान किशन हैं जो आज अपना 26वां बर्थडे मना रहे हैं। भले ही ईशान के लिए पिछले 6 महीने एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसके बावजूद उनकी प्रतिभा के सभी कायल हैं जिसमें ओपनर के तौर पर वह अकेले दम पर टीम के लिए मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। ईशान ने लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद साल 2021 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

ईशान किशन ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कदम रखा था तो उनकी उम्र में 22 साल 239 दिन थी। वहीं उनको ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम में प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिला जिसमें वह साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे। ईशान ने अब तक इंटरनेशनल फॉर्मेट में सिर्फ एक शतकीय पारी खेली है और वह भी उन्होंने दोहरे शतक में। इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अपना पहला शतक ही दोहरे शतक के रूप में लगाने वाले ईशान किशन अब तक के एकमात्र के खिलाड़ी हैं। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। ईशान ने ये कारनामा साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में किया था।

अब तक ऐसा रहा है ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर

घरेलू क्रिकेट में झारखंड की टीम से खेलने वाले ईशान किशन के अब तक के इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्हें 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टी20 में जहां ईशान ने 25.68 के औसत से 796 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 6 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं तो वहीं 27 वनडे मैचों में ईशान ने 42.41 के औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरे शतक के साथ 7 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं, जबकि 2 टेस्ट मैचों में ईशान ने 78 के औसत से 78 रन बनाने के साथ एक अर्धशतक भी लगाया है।

आईपीएल में ईशान किशन मुंबई इंडियंस टीम का एक अहम हिस्सा हैं, जिसमें उन्होंने 105 मैचों में खेलने के बाद अब तक 28.43 के औसत से 2644 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

ये भी पढ़ें

बेन स्टोक्स 3 साल बाद दिखेंगे इस लीग में खेलते हुए, 23 जुलाई से शुरू होगा नया सीजन

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर की हत्या, बदमाशों ने सरेआम मारी गोली

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement