Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या ऑस्ट्रेलिया में खत्म हो पाएगा शतक का सूखा? दिग्गज बल्लेबाज ने कर दिया साफ

क्या ऑस्ट्रेलिया में खत्म हो पाएगा शतक का सूखा? दिग्गज बल्लेबाज ने कर दिया साफ

ऑस्ट्रेलिया को इस साल अपने घर में इंग्लैंड की चुनौती का सामना करना है। दोनों टीमें 21 नवबंर से एशेज 2025 में आमने-सामने होंगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 14, 2025 07:35 am IST, Updated : Oct 14, 2025 07:35 am IST
ENGLAND CRICKET- India TV Hindi
Image Source : PTI बेन स्टोक्स और जो रूट

AUS vs ENG: एशेज 2025 का 21 नवंबर से आगाज होना हैं, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हैं। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी इस अहम सीरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस बार उनकी नजरें ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक ठोकने पर टिकी हैं और इसको लेकर उनकी ओर से बड़ा बयान भी सामने आया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का कहना है कि वह इस बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने के लिए पहले से कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं। रूट ने कहा कि आगामी एशेज सीरीज मानसिक रूप से बेहद थकाऊ होगी, लेकिन वह इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रूट इस साल नवंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, जहां पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। यह रूट का ऑस्ट्रेलिया में चौथा एशेज दौरा होगा। अब तक वह वहां कोई टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं, हालांकि उन्होंने तीन दौरों में 9 अर्धशतक जरूर बनाए हैं। रूट ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि वह इस बार अलग स्थिति में हैं। अब उन पर कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं है और वह काफी अनुभवी भी हो गए हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने बल्लेबाज और सीनियर खिलाड़ी के रूप में कई सबक सीखे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में रूट का बेस्ट 89 रन

रूट का ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2021-22 की एशेज सीरीज में ब्रिस्बेन में बनाया गया 89 रन है। कुल मिलाकर उनके नाम अब तक 39 टेस्ट शतक हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, जाक कैलिस और रिकी पोंटिंग हैं। रूट ने कहा कि उन्हें पता है कि ऑस्ट्रेलिया में शतक न बना पाने को लेकर फिर बातें होंगी, लेकिन वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। बड़ी सीरीज में प्रदर्शन करना ही असली मकसद होता है। ऐसी यादें बनाना चाहता हूं जिन्हें टीम के साथी हमेशा याद रख सकें।

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत उपलब्धियां उनके लिए प्राथमिकता नहीं हैं। टीम की जीत सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि अगर वह टीम में अपना रोल बखूबी निभा रहा हूं तो व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने आप आएंगे। हमारा लक्ष्य एशेज को वापस जीतना है, क्योंकि काफी समय हो गया है, जब हमने इसे अपने पास रखा था। हमारे पास इस बार ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने के लिए मजबूत खिलाड़ी हैं। रूट ने कहा कि इस गर्मी में भारत के खिलाफ हुई 2–2 की टेस्ट सीरीज ने उन्हें मानसिक रूप से तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज में हमें अंदाजा हो गया कि दबाव और एनर्जी कैसी होगी। अब हम जानते हैं कि एशेज में किन परिस्थितियों का सामना करना है।

रूट ने की बेन स्टोक्स की तारीफ 

रूट ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में सफलता के लिए टीम को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो दौरों में हमने देखा कि पहले दो-तीन दिन मैच बराबरी पर रहता था, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया हालात को बेहतर समझकर हमसे आगे निकल जाता था। इस बार हमें उन गलतियों को दोहराना नहीं है। रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स की भी तारीफ की, जो हाल ही में कंधे की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह शानदार दिख रहे हैं। आप जानते हैं कि स्टोक्स कभी किसी चीज को अधूरा नहीं छोड़ते। वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तैयारी में जुटे हैं। उनका लक्ष्य है कि हम इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS ODI सीरीज से पहले टीम को लगा झटका, बाहर हो गए ये 2 खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को हुआ भयंकर नुकसान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement