Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR को हराने के लिए बटलर ने इस्तेमाल किया धोनी और विराट का प्लान, मैच के बाद किया खुलासा

KKR को हराने के लिए बटलर ने इस्तेमाल किया धोनी और विराट का प्लान, मैच के बाद किया खुलासा

IPL 2024 में केकेआर के खिलाफ अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताने के बाद जोस बटलर ने एक बड़ा बयान दिया है। बटलर ने धोनी और विराट कोहली को लेकर कहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Apr 17, 2024 8:54 IST, Updated : Apr 17, 2024 8:54 IST
Jos Buttler- India TV Hindi
Image Source : IPL विराट कोहली, एमएस धोनी और जोस बटलर

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में केकेआर को 2 विकेट से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत में राजस्थान रॉयल्स के स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का योगदान सबसे ज्यादा रहा। बटलर की शानदार पारी के कारण ही उनकी टीम आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े रनचेज को कर सकी। 

बटलर ने ओपन करते हुए मैच के आखिरी ओवर में टीम को यह मुकाबला जिताया। बटलर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने इस दौरान विराट कोहली और एमएस धोनी के एक खास प्लान को अपनाया, जिसके कारण वह इस मैच को जीत सके। बटलर ने मैच खत्म होने के बाद इस बात का खुलासा खुद किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे विराट कोहली और एमएस धोनी का एक प्लान उनके काम आया है।

क्या बोले बटलर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक रनचेज के बाद बटलर ने कहा कि इस मुकाबले में उन्हें कभी-कभी लग रहा था कि वह लय के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि जब भी उनके दिमाग में नेगेटिव विचार आते हैं तो वह उसके बिल्कुल विपरीत सोचते हैं और सपने देखने का साहस करते हैं। इसी ने उन्हें आगे बढ़ाया। बटलर ने आगे कहा कि कभी-कभी आप निराश महसूस करते हैं या आप खुद से सवाल कर रहे होते हैं। मैं अपने आप से कहने की कोशिश कर रहा था कि मैं ठीक हूं, आगे जाते रहो। तुम अपनी लय वापस पा लोगे और शांत रहने की कोशिश करो। पूरे आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है, आपने अजीब चीजें होते देखी हैं। 

धोनी-विराट पर कही ये बात

जोस बटलर ने आगए धोनी और विराट कोहली को लेकर कहा कि धोनी और कोहली जैसे लोग, जिस तरह से वे अंत तक टिके रहते हैं और विश्वास बनाए रखते हैं, आपने इसे आईपीएल में कई बार देखा है और मैं भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा था। दरअसल एमएस धोनी और विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और दोनों ही अपनी रनचेज कला के लिए जाने जाते हैं। जोस बटलर के इस बयान ने करोड़ों भारतीय फैंस को जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

संजू सैमसन ने बटलर के अलावा इस खिलाड़ी की भी तारीफ की, दिया ये बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स ने IPL इतिहास का किया सबसे बड़ा सफल रन चेज, बटलर का शतक पड़ा केकेआर पर भारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement