Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

तूफानी शतक लगाते ही केन विलियमसन ने सहवाग-गांगुली को पछाड़ा, टेस्ट मैच में लगाई Records की झड़ी

केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार शतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Published on: February 27, 2023 10:22 IST
Kane Williamson- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sourav Ganguly, Virender Sehwag and Kane Williamson

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट में बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक न्यूजीलैंड ने 252 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने आतिशी पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। इस पारी के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा ही है, उन्होंने भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। 

केन विलियमसन ने किया बड़ा कमाल

केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 282 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन का ये 26वां शतक है। न्यूजीलैंड की टीम एक समय इंग्लैंड के खिलाफ कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही थी, लेकिन विलियमसन की पारी की वजह से न्यूजीलैंड अब मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने विकेट पर टिककर बैटिंग की और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। 

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाते ही केन विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 92 टेस्ट मैचों में 7787 रन बनाए हैं। उन्होंने रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है। टेलर ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 112 पारियों में 7683 रन बनाए हैं। 

इन भारतीय दिग्गजों को पछाड़ा 

केन विलियमसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 340 पारियों में कुल 39 शतक (26 टेस्ट और 13 वनडे) हो गए हैं। वहीं, भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतक जमाए हैं। सहवाग ने ये शतक 374 पारियों में और गांगुली ने 424 पारियों में जड़े थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 शतक लगाते ही विलियमसन ने पाकिस्तान के मोहम्मद युसुफ और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली है। 

यह भी पढ़े: 

सिर्फ 2 विकेट लेते ही कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे अश्विन, टेस्ट क्रिकेट में करेंगे ये कमाल

इस खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा, रोहित-कोहली जैसे दिग्गज छूट गए काफी पीछे

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement