Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. करुण नायर के फैन हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

करुण नायर के फैन हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

घरेलू क्रिकेट में इस समय एक नाम सबसे ज्यादा चल रहा है। वो नाम है करुण नायर का जो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और दिग्गजों की तारीफ बटोर रहे हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 18, 2025 6:54 IST, Updated : Jan 18, 2025 9:06 IST
Karun Nair and Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY करुण नायर और सचिन तेंदुलकर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया की ओर से अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ियों के नाम पर जमकर चर्चा हो रही है। इनमें करुण नायर का नाम भी शामिल है। करुण नायर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं और खूब तारीफ बटोर रहे हैं। इस बीच सचिन तेंदुलकर का करुण नायर पर बयान सामने आया है।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की झड़ी लगाने वाले करुण नायर की उपलब्धि को शुक्रवार को असाधारण करार देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विदर्भ के कप्तान अपनी इस लय को बरकरार रखेंगे।  नायर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 7 पारियों में पांच शतकों और एक अर्धशतक के साथ 752 रन बनाए हैं। 

सचिन ने नायर को दी बड़ी सलाह

सचिन तेंदुलकर ने नायर को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि 7 पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है। उन्होंने लिखा कि इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते। ऐसे प्रदर्शन अत्यधिक फोकस और कड़ी मेहनत से आते हैं। ऐसे ही मजबूत बने रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं।

तेंदुलकर ने नायर के प्रदर्शन की सराहना उस समय की है जब चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की मुंबई में बैठक होने वाली है। नायर के शानदार प्रदर्शन से विदर्भ की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है, जहां शनिवार को उसका मुकाबला कर्नाटक से होगा। भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले नायर सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है।

भारत के लिए अभी भी खेलने को बेताब

गौरतलब  है कि करीब तीन साल पहले मायूसी से भरी सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के बाद करूण नायर ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक लगाए। उन्होंने कहा कि आठ साल बाद भारत की जर्सी पहनने का सपना अभी भी उनके भीतर पल रहा है।

(Input- PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement