Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR vs CSK: ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों का दिखेगा कमाल या गेंदबाज करेंगे वापसी, जानें Pitch रिपोर्ट

KKR vs CSK: ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों का दिखेगा कमाल या गेंदबाज करेंगे वापसी, जानें Pitch रिपोर्ट

KKR vs CSK: आईपीएल 2025 के सीजन का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में 7 मई को केकेआर टीम के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 07, 2025 13:20 IST, Updated : May 07, 2025 13:20 IST
Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings
Image Source : PTI कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2025 का 57वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है तो 5 में हार का सामना किया है, वहीं एक मैच रद्द रहा है। ऐसे में केकेआर को अपने बाकी बचे तीनों ही मैचों में जीत हासिल करनी होगी ताकि वह 17 अंकों तक पहुंचने में कामयाब हो सके और उसमें उसकी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा हैं। वहीं दूसरी तरफ 5 बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए ये सीजन काफी खराब रहा है और वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में सीएसके इस मैच में केकेआर का भी खेल खराब कर सकती है। इसी वजह से इस मुकाबले में सभी की नजरें पिच पर भी रहने वाली हैं।

टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए इस सीजन दिखी है मुश्किल

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में खेले जाने वाले इस मुकाबले में ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर बात की जाए तो वहां पर अब तक इस सीजन कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 4 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है, ऐसे में टारगेट का पीछा करना इस सीजन यहां पर जरूर थोड़ा मुश्किल काम दिखा है। यहां की पिच पर शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिलते हुए देखने को मिली है। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ टारगेट स्पिनर्स भी हावी होते हुए दिखाई दिए हैं। इस मैदान पर अब तक आईपीएल कुल 99 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 42 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो 56 मैच में टारगेट का पीछा करने वाली टीम विजेता रही है।

हेड टू हेड में सीएसके का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 19 मैचों में सीएसके की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है तो वहीं केकेआर की टीम को 11 मैचों में जीत हासिल हुई है।

ये भी पढ़ें

सूर्या, शुभमन और कोहली को अकेला चुनौती दे रहा ये ​खिलाड़ी, इन 5 ने पार किया बड़ा मुकाम

KKR vs CSK: कोलकाता को चेन्नई से मिलेगी चुनौती, हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement