भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 518 रन बनाकर पारी की घोषित की थी। तब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक लगाए थे। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई थी। बल्लेबाजों के बाद भारतीय बॉलर्स ने भी दमदार खेल दिखाया और वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ 248 रनों पर समेट दिया। इसमें सबसे अहम रोल कुलदीप यादव ने निभाया।
कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट
कुलदीप यादव के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। कुलदीप की गेंदों को पढ़ना विंडीज के बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ। उन्होंने मैच में पांच विकेट हासिल किए और विरोधी टीम के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने टेस्ट करियर का अपना पांचवां पांच विकेट हॉल हासिल किया।
कुलदीप यादव टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पांच विकेट बॉल लेने वाले लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी वार्डले की बराबरी कर ली है। जॉनी ने भी टेस्ट में लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर के तौर पर 5 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए हैं।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी में अच्छा नहीं कर पाए। टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब जॉन कैम्पबेल सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तेगनारायण चंद्रपॉल (34 रन) और एलिक एथानाजे ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। बाद में शे होप ने 36 रनों का योगदान दिया। वह कुलदीप यादव की एक बेहतरीन गेंद पर चकमा खा गए और आउट होकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। बाद में खैरी पियरे ने 23 रन और एंडरसन फिलिप ने 24 रनों का योगदान दिया। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर सिमट गई और इसी कारण से भारत को 270 रनों की बढ़त मिली।
वॉशिंगटन सुंदर को नहीं मिला विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए। उनका रवींद्र जडेजा ने अच्छा साथ निभाया और तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी तो अच्छी की, लेकिन इन प्लेयर्स को एक-एक विकेट ही मिल पाया। वॉशिंगटन सुंदर ने मैच में 13 ओवर किए और वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के लिए अबूझ पहेली बने कुलदीप यादव, इतनी बार टेस्ट में कर चुके OUT