Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MI vs DC: बारिश बिगाड़ सकती है रोमांचक मैच का मजा, जानें कैसा रहेगा मुकाबले के दौरान मौसम का हाल

MI vs DC: बारिश बिगाड़ सकती है रोमांचक मैच का मजा, जानें कैसा रहेगा मुकाबले के दौरान मौसम का हाल

MI vs DC: आईपीएल 2025 सीजन के 63वें लीग मुकाबले पर सभी फैंस की नजरें हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा है, जिससे फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 21, 2025 7:02 IST, Updated : May 21, 2025 7:02 IST
Mumbai Indians vs Delhi Capitals
Image Source : INDIA TV मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की वेदर रिपोर्ट

आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक जहां तीन टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं तो वहीं 5 टीमें इस रेस से बाहर हो गई हैं। प्लेऑफ में चौथी टीम कौन सी होगी इसको लेकर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फैसला होना है। 21 मई को दोनों ही टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा जो एक तरह से वर्चुअल एलिमिनेटर मुकाबले के तौर पर माना जा सकता है। इस मैच में खराब मौसम की भी मार देखने को मिल सकती है, जिससे मुकाबला रद्द होने की भी संभावना जताई जा रही है। यदि इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करती है तो वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्की कर लेगी, वहीं यदि उसे हार मिलती है तो समीकरण अलग देखने को मिलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है क्योंकि उसे यदि हार का सामना करना पड़ता है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।

MI vs DC मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो 21 मई को मुंबई में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मुकाबले के दौरान बारिश होने की लगभग 82 फीसदी तक संभावना है, जिसमें तापमान लगभग 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शाम 7 बजे टॉस के समय बारिश होने की जहां 50 फीसदी तक संभावना है तो वहीं रात 10 बजे तक ये बढ़कर 80 फीसदी तक पहुंच जाएगी। ऐसे में या तो मुकाबला कम ओवर का हो सकता है जिसमें डीएलएस नियम भी लागू होते देखने को मिल सकता है।

बारिश से मैच यदि रद्द हुआ तो किस टीम को मिलेगा फायदा

इस मुकाबले के दौरान मौसम को देखते हुए यदि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा, जिससे मुंबई इंडियंस के जहां कुल 15 अंक हो जाएंगे तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक। दोनों टीमों के लिए ऐसे में लीग स्टेज का उनका आखिरी मुकाबला काफी अहम हो जाएगा, जिसमें यदि मुंबई इंडियंस जीत हासिल करती है तो वह 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी, लेकिन यदि उसे हार का सामना करना पड़ता है और वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दोनों ही टीमों को अपना इस सीजन का आखिरी मैच पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें

जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने किया IPL 2025 का अंत, आखिरी लीग मैच में CSK को दी करारी मात

एमएस धोनी ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने सिर्फ चौथे भारतीय, विराट-रोहित वाले क्लब में मारी एंट्री

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement