Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने किया IPL 2025 का अंत, आखिरी लीग मैच में CSK को दी करारी मात

जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने किया IPL 2025 का अंत, आखिरी लीग मैच में CSK को दी करारी मात

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए CSK ने राजस्थान के सामने 188 रन का टारगेट रखा था।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 20, 2025 23:00 IST, Updated : May 20, 2025 23:19 IST
RR vs CSK
Image Source : PTI RR vs CSK

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला। चेन्नई को 6 विकेट से हराकर राजस्थान ने टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने राजस्थान के सामने 188 रनों का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य को RR के बल्लेबाजों ने 17 गेंद और 6 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया।

वैभव और सैमसन ने राजस्थान के लिए शानदार पारी

188 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी के बीच 37 रनों की पार्टनरशिप हुई। जायसवाल 19 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी के बीच 98 रनों की पार्टनरशिप हुई। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। वैभव ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा और वह 33 गेंदों में 57 रन बनाकर चलते बने। वहीं सैमसन ने 31 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। चार गेंद के अंदर ये दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। लेकिन इन दोनों की साझेदारी RR के लिए जीत का नींव रख चुकी थी।

जब वैभव सूर्यवंशी आउट हुए उस वक्त राजस्थान को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत थी। यहां से बचा हुआ काम ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर ने किया और दोनों टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। जुरेल 12 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे, तो वहीं हेटमायर 5 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। CSK की गेंदबाजी की बात करें तो आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा नूर अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।

चेन्नई के बड़े-बड़े प्लेयर्स इस मैच में रहे फ्लॉप

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस मैच में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12 के स्कोर पर टीम को डबल झटका लगा। सबसे पहले डेवोन कॉनवे 8 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद नंबर 3 पर बैटिंग करने आए उर्विल पटेल 2 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद आयुष म्हात्रे जो आज अच्छी लय में दिख रहे थे, वह 20 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। रवींद्र जडेजा का फ्लॉप शो यहां भी जारी रहा वह 5 गेंद में सिर्फ 1 रन बना पाए। 78 के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ाती हुई दिख रही थी।

इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। ब्रेविस 25 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दुबे ने 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। कप्तान एमएस धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। RR की गेंदबाजी की बात करें तो युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement