भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी। इसके लिए दोनों भारतीय स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज से पहले भारत के खिलाफ खेलेगी। जिससे उनकी तैयारियां पुख्त हो सकें। ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस चोट से उबर रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में मिचेल मार्श वनडे टीम की कमान संभालेंगे।
मिचेल मार्श ने कही ये बात
मिचेल मार्श ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ी एशेज के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सभी को भारत के खिलाफ खेलना पसंद है। हमारे बीच शानदार प्रतिद्वंद्विता है और एक टीम के तौर पर हम उनके लिए बहुत सम्मान रखते हैं। मुझे लगता है कि एशेज सीरीज से पहले भारत के खिलाफ खेलने का यह बिल्कुल सही समय है। यह बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है।
रोहित और विराट खेलते हुए आएंगे नजर
वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी इंटरनेशनल स्तर पर वापसी होगी। दोनों आखिरी बार फरवरी में भारत की तरफ से खेले थे और यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला था। अब लंबे अर्से बाद दोनों प्लेयर्स नीली जर्सी में दिखाई देंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही सेलेक्टर्स ने रोहित को हटाकर शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान बनाया है।
19 अक्टूबर को होगा पहला वनडे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 23 अक्टूबर और तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी।
ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 152 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 58 में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं 84 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही है। 10 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला है। इस तरह से भारत के खिलाफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, इस समीकरण से बन जाएगी बिगड़ी बात
डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के बैजबॉल का उड़ाया मजाक, एशेज 2025 को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी