Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने तोड़ा अनिल कुंबले का अनचाहा रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर पहुंचे

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने तोड़ा अनिल कुंबले का अनचाहा रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर पहुंचे

IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टार इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। यह एक अनचाहा रिकॉर्ड है जिसे कोई भी गेंदबाज नहीं बनाना चाहेगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 16, 2024 12:15 IST, Updated : Feb 16, 2024 12:15 IST
james anderson- India TV Hindi
Image Source : GETTY जेम्स एंडरसन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के स्टर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 388 रन बना लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने टेस्ट मैच के पहले दिन यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहल अनिस कुंबले के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन अब एंडरसन अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं।

एंडरसन के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड

टेस्ट मैच के पहले दिन एंडरसन ने कुल 19 ओवर डाले, जहां उन्होंने 51 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान और पुराने गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन के नाम पहले ही कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन इस बार वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 185 मैचों में 18371 रन खर्च कर लिए हैं और इस मैच में यह आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है। इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व गेंदबाद अनिल कुंबले इस लिस्ट में टॉप पर थे। उन्होंने 132 मैचों में 18355 रन खर्च किए थे। अब कुंबले दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में एक्टिव खिलाड़ियों में एंडरसन के बाद अश्विन हैं। जोकि 11वें स्थान पर हैं। उन्होंने 98 मैचों में 11937 रन खर्च किए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले टॉप 5 गेंजबाज

  1. जेम्स एंडरसन - 18371 रन
  2. अनिल कुंबले - 18355 रन
  3. मुथैया मुरलीधरन - 18180 रन
  4. शेन वॉर्न - 17995 रन
  5. स्टुअर्ट ब्रॉड - 16719 रन

कैसा रहा अब तक मैच का हाल

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया काफी अच्छी स्थिति में है। भारत के दो बल्लेबाज रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में शतक जड़ा है। भारतीय टीम की ओर से दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ध्रुव जुरेल और आर अश्विन बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के लिए 50+ रनों की साझेदारी भी हो गई है। टीम इंडिया इस मैच में अपने स्कोर को और भी बड़ा बनाना चाहेगी। इसके अलावा बात करें एंडरसन के बारे में तो उन्होंने 25 ओवर में 61 रन देकर एक विकेट झटका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement