Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ENG vs NZ 2nd Test: शतकवीर मिचेल और ब्लंडेल के दम पर कीवी ने बनाए 553 रन, जवाब में इंग्लैंड 90/1

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 553 रन बनाे। कीवी बल्लेबाज डैरेल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने शतकीय पारियां खेली। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 90/1 रन बनाए  

Ranjeet Mishra Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: June 11, 2022 23:49 IST
Joe Root, Daryl Michell and Tom Blundell- India TV Hindi
Image Source : GETTY Joe Root, Daryl Michell and Tom Blundell

Highlights

  • इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने बनाए 553 रन
  • मिचेल और ब्लंडेल ने खेली शानदार शतकीय पारियां
  • दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 90/1, 463 रन पीछे

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। खेल के  दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी 145.3 ओवर में 553 रन पर खत्म हुई। पिछले मैच में मिली हार के बाद इस मुकाबले में कीवी टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा करके जबरदस्त वापसी की है

मिचेल और ब्लंडेल के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत

न्यूजीलैंड के इस विशाल स्कोर के नायक हैं डैरेल मिचेल और टॉम ब्लंडेल। मिचेल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 190 रन बनाए, जिसमें 23 चौकों के साथ चार छक्के शामिल थे। वहीं उनके जोड़ीदार, छठे नंबर पर आए ब्लंडेल ने 14 चौकों की मदद से 106 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 408 गेंदों में 236 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों धुरंधरों के अलावा कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका। टीम के तीसरे हाइएस्ट स्कोरर माइकल ब्रेसवेल रहे, जिन्होंने सातवें नंबर पर आकर 49 रन बनाए। वहीं रेग्यूलर कप्तान केन विलियमसन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण टीम की कप्तानी कर रहे टॉम लैथम ने इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज 26 रन की पारी खेली।

एंडरसन रहे सबसे सफल गेंदबाज

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। उन्होंने लैथम, डेवन कॉनवे और ब्रेसवेल को पवेलियन की राह पकड़ाई। स्टूअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जैक लीच को इस पारी में इंग्लैंड की ओर से 2-2 विकेट मिले। वहीं मैथ्यू पॉट्स ने एक विकेट अपने नाम किया, जो 10 रन से दोहरा शतक से चूकने वाले मिचेल का था।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर

जवाब में इंग्लैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ही लग गया। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली सिर्फ चार रन बनाकर मैदान से रुखसत हो गए। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए और वह पहली पारी में न्यूजीलैंड से 463 रन पीछे हैं।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement