Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 से पहले SRH के लिए आई बड़ी खुशखबरी, टीम से जुड़ेगा ये स्टार खिलाड़ी

IPL 2025 से पहले SRH के लिए आई बड़ी खुशखबरी, टीम से जुड़ेगा ये स्टार खिलाड़ी

IPL 2025 से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जब टीम के एक स्टार ऑलराउंडर चोट से फिट होने के बाद वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 15, 2025 14:47 IST, Updated : Mar 15, 2025 14:47 IST
सनराइजर्स हैदराबाद
Image Source : PTI सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। इस बार पैट कमिंस की अगुवाई में उसकी निगाहें खिताब जीतने पर होंगी। अब आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही हैदराबाद की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। चोट से उबरकर स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। 

नीतीश रेड्डी ने पूरा किए सभी टेस्ट

नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन की समस्या से उबरने के बाद आईपीएल की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। पीटीआई को पता चला है कि नीतीश ने यहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हुए थे चोटिल

आंध्र प्रदेश के इस 21 साल के क्रिकेटर ने अपना आखिरी मैच भारत की तरफ से 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी। उन्होंने चेन्नई में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस की थी, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। 

पिछले सीजन किया था दमदार प्रदर्शन 

नीतीश रेड्डी को पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपए में बरकरार रखा था। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी प्रभावित किया और मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 114 रन की साहसिक पारी भी खेली थी। नीतीश जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ जाएंगे जिसे अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

फ्री में ऐसे देखें इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल, जानें तारीख से लेकर स्क्वाड की पूरी डिटेल

गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात, ब्रेबोर्न के ग्राउंड में टॉस का रोल होगा अहम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement