Saturday, April 20, 2024
Advertisement

BCCI: पहली बार गांगुली के सपोर्ट में उतरा बीसीसीआई का ये अधिकारी, कहा- उनके खिलाफ तो...

BCCI: सौरव गांगुली के सपोर्ट में पहली बार एक बीसीसीआई के ही अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: October 14, 2022 20:20 IST
Sourav Ganguly- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sourav Ganguly

Highlights

  • गांगुली के सपोर्ट में उतरा बीसीसीआई का अधिकारी
  • चीफ बने रहना चाहते थे गांगुली
  • बीसीसीआई से नहीं मिला सपोर्ट

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल चल रही है। बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल अब खत्म होने जा रहा है, लेकिन ये दिग्गज बीसीसीआई चीफ के तौर पर आगे भी काम करना चाहता था। हालांकि गांगुली को कार्यकाल जारी रखने के लिए किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया और अब रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए चीफ बनने को तैयार हैं। इसी बीच गांगुली के सपोर्ट में पहली बार एक बीसीसीआई के ही अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।

गांगुली के सपोर्ट में उतरे धूमल 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) निवर्तमान कोषाध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले चेयरमैन अरुण धूमल ने शुक्रवार को सौरव गांगुली को बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं दिए जाने के संबंध में चीजें साफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ ‘किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा’ था। बीसीसीआई के अगले कार्यकाल के अधिकारी पदों के लिये नामांकन भरे जा चुके हैं और 18 अक्टूबर को उन्हें निर्विरोध चुन लिया जाएगा। विश्व कप विजेता रोजर बिन्नी अध्यक्ष पद पर गांगुली की जगह लेंगे जबकि जय शाह सचिव बने रहेंगे। 

सभी फैसलों में शामिल थे गांगुली

राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष पद पर एक और कार्यकाल मिलेगा। आशीष शेलार नये कोषाध्यक्ष होंगे और देवाजीत सैकिया नये संयुक्त सचिव होंगे। धूमल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि नामांकन भरे जाने से पहले सभी फैसलों में गांगुली शामिल थे। धूमल ने कहा, ‘‘स्वतंत्र भारत में बीसीसीआई में ऐसा कोई अध्यक्ष नहीं रहा जो तीन साल से ज्यादा इस पद पर रहा हो। ये सभी मीडिया की अटकलबाजियां हैं कि दादा को यह कहा गया या फिर कुछ सदस्य उनके खिलाफ थे, ये सब आधारहीन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने भी उनके खिलाफ एक शब्द नहीं कहा। बोर्ड के सभी सदस्य पूरी टीम से बहुत खुश और संतुष्ट थे। बीसीसीआई ने कोविड-19 द्वारा पेश की गई चुनौतियों के बावजूद पिछले 3 साल में जिस तरह काम किया, इससे भी सब संतुष्ट थे।’’

शानदार रहा दादा का करियर- धूमल

धूमल ने कहा, ‘‘भारतीय कप्तान के तौर पर दादा का करियर बहुत शानदार रहा है, वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक थे। प्रशासक के तौर पर उन्होंने पूरी टीम को साथ लेकर काम किया और हमने एक इकाई के तौर पर काम किया। ’’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर गांगुली ने आईपीएल के चेयरमैन के पद को स्वीकार कर लिया होता तो वह शायद नयी टीम का हिस्सा नहीं हो पाते। गांगुली ने इस पद को स्वीकार नहीं किया और अब धूमल अगले आईपीएल चेयरमैन पद पर ब्रजेश पटेल की जगह लेंगे। धूमल ने कहा, ‘‘दादा रोजर और नामांकन भरने गए सभी लोगों के साथ थे। सब चीजों पर चर्चा की गई और दादा से भी बात की गई। उन्हें आईपीएल चेयरमैन के पद की पेशकश की गई। वर्ना रोजर को मौका नहीं मिलता, वह 67 साल के हैं (उम्र की सीमा 70 वर्ष है)। ’’

नहीं थी कोई भी राजनीति

उन्होंने यह भी कहा कि गांगुली के बाहर होने के पीछे कोई राजनीति नहीं है। धूमल ने कहा, ‘‘इसमें कोई सच्चाई नहीं है। लोगों की अलग विचारधारायें हो सकती हैं क्योंकि हम लोकतंत्र में रहते हैं। जब बीसीसीआई की बात आती है तो हर किसी का ध्यान इस पर होता है कि भारतीय क्रिकेट को किस तरह आगे ले जाया जाए। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement