Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संन्यास के बाद भी अंग्रेज खिलाड़ी को याद आए कोहली, टेस्ट सीरीज से पहले ही कही ऐसी बात

संन्यास के बाद भी अंग्रेज खिलाड़ी को याद आए कोहली, टेस्ट सीरीज से पहले ही कही ऐसी बात

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 12, 2025 12:11 IST, Updated : Jun 12, 2025 13:05 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 20 जून को होगा। भारतीय स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है। टीम में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा प्लेयर्स को चांस मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने संन्यास ले लिया था। अब इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने उनके लिए बड़ी बात कही है।

कोहली की चमक की कमी खलेगी: ओली पोप

ओली पोप ने ‘टॉकस्पोर्ट’ क्रिकेट से कहा कि यह एक युवा टीम है लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों में बहुत गहराई और प्रतिभा है। इसलिए उनके पास बहुत से युवा और अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके नए कप्तान शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें स्लिप में खड़े होकर चहकने वाले विराट कोहली की चमक की कमी खलेगी। लेकिन हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने लगाए थे पांच टेस्ट शतक

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में कुल 1991 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर 235 रन रहा है।

साल 2007 के बाद से ही भारतीय टीम नहीं जीती है सीरीज

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 2011, 2014 और 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2021-22 की सीरीज ड्रॉ रही। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी।

भारत के साथ खेलने का एकदम सही समय: पोप

ओली पोप ने कहा कि हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह एक बेहतरीन समय है। पिछली गर्मियों में हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ खेला था। भारत के साथ खेलने का यह एकदम सही समय है और फिर एक बार जब एशेज आ जाएगी तो यह रोमांचक होगा।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement