Monday, July 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पैट कमिंस ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान, रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

पैट कमिंस ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान, रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

पैट कमिंस ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के इतिहास में गेंद से कहर बरपाते हुए नया इतिहास रच दिया है। कमिंस ने साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों का शिकार किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 12, 2025 19:45 IST, Updated : Jun 12, 2025 19:58 IST
Pat Cummins
Image Source : GETTY पैट कमिंस

Pat Cummins: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन यानी WTC फाइनल का दूसरा दिन भी पहले दिन की तरह रोमांचक जा रहा है। पहले दिन जहां साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर सनसनी मचाई तो वहीं, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका की आधी से ज्यादा टीम को अकेले आउट करते हुए तहलका मचा दिया है। कमिंस ने 18.1 ओवर में 28 रन देकर 6 बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके साथ ही कमिंस के टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे हो गए। वह टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ओवरऑल 8वें गेंदबाज और छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 68वें टेस्ट मैच की 126वीं पारी में यह कमाल किया।

पैट कमिंस ने बतौर कप्तान टेस्ट में 9वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। इस तरह वह टेस्ट में संयुक्त रुप से दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 9वीं बार ये कारनामा किया और रिची बेनॉड की बराबरी कर ली। टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड इमरान खान के नाम है। इमरान ने 12 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। 

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले कप्तान 

  • 12 - इमरान खान
  • 9 - पैट कमिंस*
  • 9 - रिची बेनॉड
  • 8 - बिशन सिंह बेदी
  • 7 - कर्टनी वॉल्श
  • 7 - जेसन होल्डर

पैट कमिंस दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। ICC फाइनल के इतिहास पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियन कप्तान का ये रिकॉर्ड कितना बड़ा है। कमिंस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान हैं। उनसे आगे सिर्फ रिची बेनॉड और इमरान खान हैं। 3 और विकेट लेते ही वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान बन जाएंगे।

 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

  • इमरान खान - 187 
  • रिची बेनॉड - 138
  • पैट कमिंस - 136
  • गैरी सोबर्स - 117 
  • डेनियल विटोरी - 116
  • कपिल देव - 111

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement