Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PSL 2024 का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन चार शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

PSL 2024 का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन चार शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

PSL 2024 का पूरा शेड्यूल पीसीबी द्वारा जारी कर दिया गया है। पीएसएल के सभी मुकाबले चार शहर में 17 फरवरी से 18 मार्च तक खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 12, 2024 21:21 IST, Updated : Jan 13, 2024 18:15 IST
PSL 2024- India TV Hindi
Image Source : PCB पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार, 12 जनवरी को पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट का नौवां सीजन 17 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 18 मार्च को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा। गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहला मैच में शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड से भिड़ेंगे। पिछले सीजन की उपविजेता मुल्तान सुल्तांस 18 फरवरी को घरेलू मैदान पर कराची किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

बाबर आजम की पेशावर जाल्मी का पहला मुकाबला सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लैडियेटर्स से होगा। चार स्थान लाहौर, कराची, मुल्तान और रावलपिंडी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे जबकि नेशनल बैंक स्टेडियम प्ले-ऑफ और फाइनल की मेजबानी करेगा। पीसीबी की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष जका अशरफ ने टूर्नामेंट को लेकर कहा कि आगामी टूर्नामेंट जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देगा और रोमांचक एक्शन प्रदान करेगा। 

क्या बोले PCB चीफ

जका अशरफ ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पाकिस्तान सुपर लीग का नौवां संस्करण 17 फरवरी को शुरू होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान के चार शहरों में सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेट का प्रदर्शन किया जाएगा। हमारा मानना ​​है कि इन स्थानों पर मैचों की मेजबानी न केवल फैंस के लिए उत्साह बढ़ाती है बल्कि जमीनी स्तर पर क्रिकेट को भी बढ़ावा देती है। जैसे ही हम इस शानदार आयोजन के लिए तैयार हो रहे हैं।

पीएसएल 2024 पूरा शेड्यूल

  • 17 फरवरी, 2024 लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
  • 18 फरवरी, 2024 क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम पेशावर जाल्मी, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर / मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
  • 19 फरवरी, 2024 लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
  • 20 फरवरी, 2024 मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
  • 21 फरवरी, 2024 पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर / मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
  • 22 फरवरी, 2024 क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
  • 23 फरवरी, 2024 मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
  • 24 फरवरी, 2024 लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
  • 25 फरवरी, 2024 मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम / लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
  • 26 फरवरी, 2024 पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
  • 27 फरवरी, 2024 लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
  • 28 फरवरी, 2024 कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, नेशनल बैंक स्टेडियम
  • 29 फरवरी, 2024 कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, नेशनल बैंक स्टेडियम    
  • 2 मार्च, 2024 पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम / इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम
  • 3 मार्च, 2024 कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, नेशनल बैंक स्टेडियम
  • 4 मार्च, 2024 इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम
  • 5 मार्च, 2024 पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तांस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम
  • 6 मार्च, 2024 क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम कराची किंग्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम / इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम
  • 7 मार्च, 2024 इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम
  • 8 मार्च, 2024 पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम
  • 9 मार्च, 2024 कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, नेशनल बैंक स्टेडियम
  • 10 मार्च, 2024 इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तांस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम / क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, नेशनल बैंक स्टेडियम
  • 11 मार्च, 2024 कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी, नेशनल बैंक स्टेडियम
  • 12 मार्च, 2024 क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, नेशनल बैंक स्टेडियम                       
  • 14 मार्च, 2024 क्वालीफायर (1 बनाम 2), नेशनल बैंक स्टेडियम
  • मार्च 15, 2024 एलिमिनेटर 1 (3 बनाम 4), नेशनल बैंक स्टेडियम
  • 16 मार्च, 2024 एलिमिनेटर 2 (एलिमिनेटर विजेता बनाम क्वालीफायर उपविजेता), नेशनल बैंक स्टेडियम
  • 18 मार्च, 2024 फाइनल, नेशनल बैंक स्टेडियम

यह भी पढ़ें

NZ vs PAK: मैच हारकर भी बाबर आजम ने बनाया दमदार रिकॉर्ड, विराट-रोहित के करीब पहुंचे

BBL 2023-24: डेविड वॉर्नर ने अपने ही साथी को किया स्लेज, पहली ही गेंद पर आउट हो गया खिलाड़ी, देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement