Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय तिकड़ी का बड़ा कारनामा, 48 सालों के बाद टीम इंडिया ने किया कुछ ऐसा

भारतीय तिकड़ी का बड़ा कारनामा, 48 सालों के बाद टीम इंडिया ने किया कुछ ऐसा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की भारतीय तिकड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 48 साल पूराने एक रिकॉर्ड को दोहराया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Mar 07, 2024 22:55 IST, Updated : Mar 08, 2024 6:26 IST
R Ashwin Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY R Ashwin, Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया काफी अच्छी स्थिति में है। पहले दिन इंग्लैंड की टीम को 218 के स्कोर पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया रोहित शर्म और यशस्वी जयसवाल ने तीसरे सेशन में तेज अर्द्धशतक के साथ अपना दबदबा बनाया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया था। इस दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

भारतीय तिकड़ी ने किया कमाल

कुलदीप यादव पांच बड़े विकेटों के साथ सबसे बेस्ट गेंदबाज बनकर उभरे और फिर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना कमला दिखाया और चार विकेट हासिल किए। रवींद्र जड़ेजा ने भी जो रूट के अहम विकेट के साथ योगदान दिया , जिससे स्पिनरों के लिए दस विकेट हो गए। पिछले 48 सालों में यह पहली बार है, जब भारतीय स्पिनर किसी टेस्ट पारी के पहले दिन ही सभी दस विकेट हासिल करने में सफल रहे। पिछली बार साल 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनरों ने सभी दस विकेट लिए थे। वहीं भारतीय स्पिनरों ने आखिरी बार घरेलू टेस्ट के पहले दिन 1973 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट लिए थे। 

धर्मशाला में पहली बार हुआ ऐसा

इस बीच, 56 प्रथम श्रेणी टेस्ट मैचों में यह पहली बार है जब धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्पिनरों ने एक पारी में सभी दस विकेट लिए। इस मुकाबले में कुलदीप ने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए और इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सबसे कम गेंद फेंकने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए। मैच के बाद कुलदीप ने खुलासा किया कि उन्हें गुरुवार को एचपीसीए स्टेडियम में दोनों तरफ से ड्रिफ्ट मिल रही थी, जिससे उन्हें नियंत्रण हासिल करने में मदद मिली। पहले दिन स्टंप्स के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि मैं दोनों तरफ ड्रिफ्ट का अच्छा इस्तेमाल कर रहा था। मुझे बहुत खुशी है कि हम उन्हें 218 रन पर आउट करने में सफल रहे क्योंकि यह एक अच्छा विकेट है।

यह भी पढ़ें

IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है RCB का ये खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच BCCI अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा - इंग्लैंड का डाउनफॉल...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement