Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स का बड़ा कीर्तिमान, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स का बड़ा कीर्तिमान, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। ये इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी जीत है।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 07, 2024 6:36 IST, Updated : Apr 07, 2024 7:21 IST
rajasthan royals- India TV Hindi
Image Source : IPL 2024 राजस्थान रॉयल्स का बड़ा कीर्तिमान

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत हासिल की। वहीं, इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राजस्थान रॉयल्स ने एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले आईपीएल में कोई भी नहीं कर सका था। 

राजस्थान रॉयल्स ने लगाया जीत का चौका

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में उस जीत मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर की थी। इसके बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को हराया। वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देकर जीत का चौका पूरा किया। 

IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम 

आईपीएल के इतिहास में ये छठा मौका है जब किसी टीम ने सीजन के शुरुआती 4 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने साल 2015 में भी सीजन के शुरुआती 4 मैचों में से 4 में जीत अपने नाम की थी। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इतिहास में 2 बार सीजन की शुरुआत 4 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है। राजस्थान के अलावा कोई भी टीम ये कारनामा 2 बार नहीं कर सकी है। 

आईपीएल सीजन के शुरुआती 4 मैच जीतने वाली टीमें 

2008 - चेन्नई सुपर किंग्स 

2009 - डेक्कन चार्जर्स
2014 - पंजाब किंग्स
2015 - राजस्थान रॉयल्स
2021 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2024 - राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए। टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के शतक की बदौलत इस टारगेट को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 58 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें

मयंक यादव से डर गया गुजरात टाइटंस का ये धाकड़ बल्लेबाज, अपने खिलाड़ियों को दिया खास सुझाव

RR vs RCB: विराट के शतक के बाद भी हार गई RCB, क्या कोहली की धीमी पारी बनी वजह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement