Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

यशस्वी जायसवाल की तारीफ में अश्विन ने बांधे तारीफों के पुल, कहा - मैं वहां ऋषभ पंत को देख रहा हूं

India vs England: हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। पहले मेहमान टीम की पारी को जहां टीम इंडिया ने 246 के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे।

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey
Published on: January 26, 2024 6:54 IST
Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi
Image Source : GETTY यशस्वी जायसवाल हैदराबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद टेस्ट से हो गया है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम पर रहा जहां गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी को दिन के आखिरी सत्र में 246 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद अपने टेस्ट करियर का पांचवां मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत का पहले दिन के अंत में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन था। वहीं जायसवाल की पारी को देखने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी उनकी तारीफ में करते हुए बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा जैसे ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हों।

मैं उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं

रविचंद्रन अश्विन ने जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अब तक काफी शानदार रहा है। मैं उनकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। मैं वहां पर ऋषभ पंत को देख रहा हूं। उनका आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी सही साबित हो रहा है। यशस्वी ने अब तक किसी तरह की कोई गलती नहीं की और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में परिस्थितियों के अनुसार ही बल्लेबाजी की है। बाएं हाथ के स्पिनर को खेलता देखने का उनका तरीका पंत जैसा ही है।

अपने दूसरे टेस्ट शतक के करीब यशस्वी जायसवाल

हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तब यशस्वी जायसवाल 70 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद थे, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। अब भारतीय टीम को उनसे दूसरे दिन भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है जिससे वह अपना दूसरा टेस्ट शतक भी लगाने में कामयाब हो सके। टीम इंडिया ने पहले दिन एकमात्र विकेट रोहित कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गंवाया जो 24 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने। इसके अलावा यशस्वी के साथ दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें

ICC टी20 रैंकिंग में रोहित शर्मा ने काटा गदर, महीनों बाद वापसी कर इस नंबर पर पहुंचे

भारत सरकार का बड़ा ऐलान, रोहन बोपन्ना को इस खास सम्मान के लिए चुना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement