Friday, May 03, 2024
Advertisement

ग्रीन जर्सी में क्या बदलेगी RCB की किस्मत, जानें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम आईपीएल के 17वें सीजन में अपना अगला मुकाबला 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। आरसीबी इस मैच में गो ग्रीन पहल को ध्यान में रखते हुए ग्रीन जर्सी पहनकर खेलते हुए दिखाई देगी।

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey
Updated on: April 20, 2024 16:52 IST
Royal Challengers Bengaluru- India TV Hindi
Image Source : PTI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीजन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए काफी खराब रहा है। आरसीबी ने इस सीजन 7 मुकाबलों में खेलने के बाद सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है और 6 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को अब यहां से प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे सभी मुकाबलों में जीत हासिल करना जरूरी है। आरसीबी को अपना अगला मुकाबला इस सीजन 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलना है। इस मैच में आरसीबी की टीम गो ग्रीन पहल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दिखाने के लिए ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने उतरेगी। आरसीबी ने साल 2011 के सीजन में पहली बार इस जर्सी को पहनकर आईपीएल में मुकाबला खेला था, उसके बाद से अब तक सिर्फ साल 2021 में कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए स्काई-ब्लू जर्सी को पहनकर मुकाबला खेला था।

अब तक ग्रीन जर्सी में ऐसा रहा है आरसीबी का रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने आईपीएल में अब तक ग्रीन जर्सी पहनकर कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने सिर्फ 4 बार मैच में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। आरसीबी ने पिछले सीजन ग्रीन जर्सी पहनकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 7 रनों की करीबी जीत हासिल की थी। इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिल और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी। आरसीबी साल 2017 के सीजन के बाद ग्रीन जर्सी पहनकर केकेआर के खिलाफ दूसरी बार मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। वहीं पिछली बार उन्हें केकेआर ने 6 विकेट से करारी मात दी थी।

यहां पर देखिए आरसीबी का अब तक ग्रीन जर्सी में मैच परिणाम

  • 1 - आरसीबी ने कोच्ची टस्कर्स केरला को 9 विकेट से मात दी (साल 2011)।
  • 2 - मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा (साल 2012)।
  • 3 - पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा (साल 2013)।
  • 4 - चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा (साल 2014)।
  • 5 - दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच रद्द रहा (साल 2015)।
  • 6 - आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले को 144 रनों से अपने नाम किया (साल 2016)।
  • 7 - कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा (साल 2017)।
  • 8 - राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 रनों से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा (साल 2018)।
  • 9 - दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा (साल 2019)।
  • 10 - चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा (साल 2020)।
  • 11 - आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से मात दी (साल 2022)।
  • 12 - आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से मात दी (साल 2023)।

स्टेडियम में एकत्र किए गए कचरे को रिसाइकल कर बनाई गईं ये जर्सियां

आरसीबी हवा के प्रदूषण को कम करने को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए गो ग्रीन पहल के प्रति टीम की प्रतिबद्धता को बताती है। इन जर्सियों को स्टेडियम में मैच के दौरान इकट्ठा किए गए कचरे को रिसाइकल करके तैयार किया गया है। आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली जब पिछले सीजन ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर मुकाबला खेलने उतरे थे तो वह डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

ये भी पढ़ें

KL Rahul का IPL में बड़ा कारनामा, धोनी को विकेटकीपर्स के इस रिकॉर्ड में छोड़ा पीछे

IPL 2024: केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ पर लगा लाखों रुपए का जुर्माना, जानें आखिर क्या है वजह?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement